... और डॉनल्ड ट्रम्प पहुँच गए जेल, सरेंडर करने के बाद लिया मग शॉट, 20 मिनट में जेल से बाहर

ADVERTISEMENT

... और डॉनल्ड ट्रम्प पहुँच गए जेल, सरेंडर करने के बाद लिया मग शॉट, 20 मिनट में जेल से बाहर
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का मग शॉट
social share
google news

Donald Trump Arrested: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आखिर जेल की सलाखों के पीछे पहुँच ही गए। हालांकि जॉर्जिया रवाना होने से पहले डॉनल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपने विरोधी फानी विलिस पर जमकर बरसे। ट्रम्प की तरफ से दावा किया गया था कि अटलांटा में बढ़ते अपराध के लिए वही जिम्मेदार हैं। फानी विलिस ही वो अधिकारी हैं जिन्होंने ट्रम्प के खिलाफ केस दर्ज किया है। चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर कर दिया। ट्रम्प के जेल में सरेंडर करने के बाद जेल की आस पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हालांकि ट्रम्प के सरेंडर करने के 20 मिनट के बाद ही वो बाहर भी आ गए। और जेल से बाहर आते ही ट्रंप का काफिला अलटलांटा के हर्ट्सफील्ड जैक्सन एयरपोर्ट की तरफ बढ़ गया। 

ट्रम्प ने अपना मग शॉट लिया

ट्रंप के सरेंडर करने के बाद शेरिफ ऑफिस ने कहा कि ट्रंप को औपचारिक रुप से अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फुल्टन काउंटी जेल में ट्रंप के मग शॉट लेने की उम्मीद है। ट्रम्प अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अपना मग शॉट लिया है। ये तस्वीर ट्रम्प के जॉर्जिया में सरेंडर करने के बाद जारी की गई थी। इसमें पूर्व राष्ट्रपति नीला ब्लेज़र और लाल टाई पहने हुए कैमरे की ओर घूरते हुए देख रहे हैं। 

डॉनल्ड ट्रम्प जेल में सरेंडर करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

दर्जनों समर्थक बाहर खड़े हो गए

ट्रम्प ने जैसे ही जेल में सरेंडर किया उनके दर्जनों समर्थक बैनर और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए बाहर खड़े हो गए। बाहर इकट्ठा हुए ट्रम्प समर्थकों में जॉर्जिया के अमेरिकी प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन भी थे, जो पूर्व राष्ट्रपति के सबसे भरोसेमंद सहायकों में से एक हैं। अटलांटा इलाके में विमानन उद्योग से जुड़े 49 साल के लालइ रेवर्थ गुरुवार सुबह से ही जेल के पास 10 घंटे तक इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वो मुझे झंडे लहराते हुए , समर्थन दिखाते हुए देखेंगे। 

ADVERTISEMENT

फानी विलिस पर साधा निशाना

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर फानी विलिस पर निशाना साधते हुए ट्रम्प ने दावा किया कि अटलांटा में बढ़ते अपराध के लिएकोई और जिम्मेदार नहीं है सिवाय विलिस के। ट्रम्प ने सोमवार को ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट में ऐलान किया था कि वो जॉर्जिया में सरेंडर करेंगे। और उस रोज उन्हें डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी फानी विलिस के हाथों गिरफ्तार किया जाएगा। ये बात गौरतलब है कि 2020 में अमेरिकी चुनाव के नतीजों को उलटने की ट्रम्प की कोशिश की जांच विशेष वकील ने 45 पेज की चार्जशीट दायर की थी। समें ट्रम्प के खिलाफ चार आरोप लगाए गए थे।

  • अमेरिका को धोखा देने की साजिश
  • आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश
  • किसी आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास करना
  • अधिकारों के खिलाफ साजिश

 

ADVERTISEMENT

चुनाव के नतीजे में गड़बड़ी का आरोप

आरोप में कहा गया है था कि ट्रम्प के चुनाव जीतने के दावे झूठे थे। उन्हें पता था कि उनके दावे गलत हैं फिर भी उन्हें दोहराकर व्यापक रूप से प्रचारित और प्रसारित किया। उन्होंने देश में अविश्वास, जनता को भड़काने का माहौल बनाने और चुनाव प्रशासन में जनता के विश्वास को कम करने के लिए ऐसा किया। आरोप में ये भी दावा किया गया है कि ट्रंप दरअसल सत्ता पर बने रहना चाहते थे। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜