DODA Joshimath Like Situation: डोडा में दिखी जोशीमठ जैसी हालत, मकानों में दरार और लोगों में दहशत दिखी

ADVERTISEMENT

DODA Joshimath Like Situation: डोडा में दिखी जोशीमठ जैसी हालत, मकानों में दरार और लोगों में दहशत दि...
डोडा के कई मकानों में जोशीमठ की तरह दिखीं दरारें, लोग दहशत में
social share
google news

अभी तक जोशीमठ से खबरें आ रही थीं कि वहां मकानों और दुकानों के साथ साथ सड़कों और इमारतों में दरारें पड़ने लगी और ज़मीन धसकने लगी है। लेकिन लगता है ये रोग अब तेजी से फैलने लगा है और अब जम्मू कश्मीर के डोडा से ऐसी खबरें सामने आने लगी हैं। 

जम्मू कश्मीर के डोडा ज़िले के एक गांव में अचानक कई घरों में दरारे दिखने के बाद लोग दहशत में आ गए। डोडा जिले के किश्तवाड़ बटोट नेशनल हाईवे के पास थाथरी नाम की नई बस्ती है। इस गांव के घरों में अचानक दरारे दिखनी शुरू हो गई और लोग आपस में इन दरारों के साथसाथ जोशीमठ का जिक्र करने लगे।

डोडा में मकानों में दिखने लगी हैं दरारें

हालांकि ज़िला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है लेकिन जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का कहना है कि जम्मू कश्मीर के डोडा के हालात की तुलना उत्तराखंड के जोशीमठ से करना सही नहीं है।  

ADVERTISEMENT

दो रोज पहले ही जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन अलर्ट है और हालात पर क़रीबी नज़र रखी जा रही है। इसके अलावा जिन मकानों और दुकानों में ये दरारें दिखीं हैं उन परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। 

उपराज्यपाल के मुताबिक जिन मकानों में दरारें नज़र आईं उन मकानों को अहतियात के तौर पर खाली भी करवा लिया गया है। फिर भी मेरा मानना है कि हालात इतने बेकाबू नहीं हुए हैं कि घबराने की नौबत आ जाए। 

ADVERTISEMENT

ये बात गौर तलब है कि बस्ती गांव में कुछ रोज पहले कई मकानों में अचानक दरार दिखनी शुरू हुई। लेकिन पिछले हफ्ते जब भूकंप आया तो उसके बाद हालात और भी ज़्यादा खराब हो गए। ऐसे मकानों की गिनती 21 तक पहुँच गई जिनमें दरारे देखी जा रही हैं। इतना ही नहीं। अब तक दरारों की वजह से तीन मकान ढह भी गए जबकि उनमें से 18 मकान ऐसे हैं जो रहने लायक स्थिति में बिल्कुल भी नहीं रह गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से असुरक्षित मकानों को पूरी तरह से खाली करवा  कर उन मकानों में रहने वालों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है। 

ADVERTISEMENT

डोडा में दरारों वाले कई मकानों को खाली कराया गया

लेकिन स्थानीय प्रशासन के लिए वो लोग चुनौती बने हुए हैं जिनके मकानों में दरारें तो दिख रही हैं लेकिन परिवार को लोग अपना आशियाना छोड़कर वहां से नहीं जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में डोडा प्रशासन और जम्मू कश्मीर पुलिस उन परिवारों को समझाने के साथ साथ उनकी मदद के लिए वहीं डेरा डाले हुए है। 

पुलिस लोगों को यही समझाने में लगी हुई है कि भूधंसाव से कभी भी कोई हादसा हो सकता है, ऐसे में उनका मकान को छोड़ना ही मुनासिब होगा। लेकिन अब ये बात जंगल की आग की तरफ पूरे जम्मू कश्मीर में फैल गई है कि डोडा के एक गांव में दरार की दहशत ने वहां के लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। लोगों का तो यही इल्ज़ाम है कि आला अधिकारी सिर्फ बातों को टालने में लगे हैं और शायद किसी बड़े हादसे का उन्हें इंतजार है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜