Faridabad Crime: इलाज कराने आए लड़कों के साथियों ने डॉक्टर को जमकर पीटा, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात
Faridabad Crime: फरीदाबाद में आधी रात के बाद इलाज कराने आए तीन लड़कों के साथियों ने ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात में आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime: हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया। यहां एक सिविल अस्पताल में एक डॉक्टर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात एक डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की गई। इस मारपीट का सारा किस्सा वहां लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गया। असल में सड़क हादसे में जख़्मी तीन लड़के अस्पताल में इलाज कराने पहुँचें...और वहां मौजूद एक डॉक्टर से किसी बात पर तीनों की बहस हो गई। बस इसी बात पर तीनों लड़कों ने उस डॉक्टर पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
फरीदाबाद ज़िले के बल्लभगढ़ की गर्ग कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर रामनिवास ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बादशाह खान सरकारी अस्पताल में वो बतौर मेडिकल ऑफिसर तैनात है। रात के वक़्त इमरजेंसी वॉर्ड में ड्यूटी के दौरान करीब ढाई बजे तीन नौजवान लड़कें बुरी तरह घायल हालत में अस्पताल पहुँचे। वो सीधे अस्पताल के रूम नंबर 39 में चले गए। घायल लड़कों में से एक के नाम में चोट थी और वो बोलने की हालत में भी नहीं था जबकि दूसरे लड़के के सिर में चोट लगी हुई थी।
डॉक्टरों ने बिना देरी किए उनका इलाज भी शुरू कर दिया। तभी डॉक्टरों को महसूस हुआ कि उन लड़कों ने शराब पी रखी है...और उसी की वजह से वो किसी हादसे के शिकार हुए हैं। इसी बीच उनमें से एक लड़के ने फोन करके अपने कुछ और साथियों को वहां बुलवा लिया। डॉक्टरों ने बाहर से आए लड़कों को जब रूम के भीतर जाने से रोका तो वो लोग पहले बहसबाजी करने लगे और फिर अचानक मार पिटाई पर उतारू हो गए। तीन लड़कों ने मिलकर डॉक्टर की थप्पड़, मुक्के, लात घूंसों से जमकर पीटा। इसी बीच अस्पताल के स्टॉफ ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया।
ADVERTISEMENT
इस वारदात के बाद हमला करने वाले तीनों लड़के वहां से फरार हो गए। तब अस्पताल के स्टॉफ ने पुलिस को इत्तेला दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में उन लड़कों की पहचान की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो लड़के अक्षय और सचिन रोहतक जिले के रहने वाले हैं जबकि विनीत यूपी के ज़िला सहारनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
ADVERTISEMENT