Viral Video Swiggy Delievery Boy: बारिश में भीगकर खाना पहुंचाता दिखा Swiggy डिलीवरी बॉय

ADVERTISEMENT

Viral Video Swiggy Delievery Boy: बारिश में भीगकर खाना पहुंचाता दिखा Swiggy डिलीवरी बॉय
social share
google news

Swiggy delievery Boy Viral Video:IPS दीपांशु काबरा ने एक स्विग्गी डिलीवरी बॉय (Swiggy delievery Boy) की खूब तारीफ की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डिलीवरी बॉय बाइक पर बैठा है। वो ट्रैफिक खुलने का इंतजार करता दिखाई दे रहा है। बारिश हो रही है। इस दौरान वह बार-बार अपने फोन को स्क्रॉल करता रहता है। ट्विटर पर इस डिलीवरी बॉय की खूब तारीफ हो रही है।

IPS दीपांशु काबरा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा - 'बदकिस्मती से स्विग्गी में सिर्फ 5 स्टार्स ही दे सकते हैं। ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ और मेहनतकश employee के लिए करोड़ों स्टार्स भी कम हैं।'

वीडियो पर कई लोगों ने स्विग्गी पर सवाल खड़े किए। लोगों ने कंपनी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा कि डिलीवरी बॉय को कम से कम रेनकोट प्रोवाइड करवाना चाहिए।

ADVERTISEMENT

जवाब में स्विग्गी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि वो अपने कर्मियों को सभी सुविधाएं देते हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜