क्या बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोला?
Tejasvi Surya: चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में अचानक इमरजेंसी गेट खोलने का मामला गरमा गया है।
ADVERTISEMENT
Tejasvi Surya: चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में अचानक इमरजेंसी गेट खोलने का मामला गरमा गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन इस मामले में अब राजनीतिक बवाल भी हो रहा है, क्योंकि आरोप बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या पर आ रहा है।
The BJP VIP Brats !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 17, 2023
How dare the airline complain?
Is it the norm for the BJP power elite?
Did it compromise passenger safety?
Ohhh!
U can’t ask questions about BJP’s entitled VIP’s !https://t.co/BbyJ0oEcN6
आरोप लग रहा है कि तेजस्वी सूर्या ने ही इमरजेंसी गेट खोला था। हालांकि विमान कंपनी ने किसी का नाम नहीं लिया है। सिर्फ इतना कहा है कि एक यात्री ने गलती से गेट खोल दिया था। अब कांग्रेेस और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने तेजस्वी पर पूरी रफ्तार से हमला बोल दिया है।
ऐसे में देखना होगा कि तेजस्वी सूर्या का नाम जांच में सामने आता है या नहीं? कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने Tweet किया, ''बीजेपी के वीआईपी बिगड़ैल हैं। एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह बीजेपी के लिए आदर्श है? क्या इसने यात्री सुरक्षा से समझौता किया? आप बीजेपी के वीआईपी से सवाल नहीं कर सकते?
ADVERTISEMENT