MP गजब हैं, बाघ और चीतों के साथ साहू जी का टशन, काले धन की गंगा बहाने वाले सांसद ने दिखाई बंदूक !

ADVERTISEMENT

MP गजब हैं, बाघ और चीतों के साथ साहू जी का टशन, काले धन की गंगा बहाने वाले सांसद ने दिखाई बंदूक !
सांसद धीरज प्रसाद साहू का टशन नज़र आया तस्वीरों में
social share
google news

It Raid in Odisha: इस वक़्त सुर्खियों में बस एक ही नाम झलक रहा है। कांग्रेस के राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू। जिधर देखो उधर ही इस नाम को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं। और बातें हों भी क्यों न, आखिर इन सांसद महोदय के ओडिशा और झारखंड के ठिकानों से इतना रुपये निकल आया जितना कोई सपने में भी नहीं देख पाता था। 350 करोड़ रुपये कैश की शक्ल में अब तक गिने गए हैं। लेकिन ये गिनती अब भी रुकी नहीं है। बल्कि आलम ये है कि रुपयों की गिनती करते करते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मशीनें तक थक गई हैं। 

अपनी दुनाली के साथ सांसद धीरज प्रसाद साहू

धीरज प्रसाद साहू का टशन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ये कार्रवाई तो अभी कब तक चलेगी इसके बारे में अब तो खुद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी कुछ नहीं कह पा रहा है।  अलबत्ता धीरज प्रसाद साहू और उनके टशन के बारे में बड़ी बातें अचानक मार्केट में आवारा घूमने लगी हैं। इसी बीच धीरज प्रसाद साहू की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद लोग अब उनके रहने सहन के साथ साथ उनके राजा महाराजा जैसे शौक के बारे में खुलकर चर्चा करने लगे हैं। सच कहा जाए तो धीरज प्रसाद साहू के बारे में जितने मुंह और उतनी बातें होने लगी हैं। 

बाघ की दुम से खेलते सांसद साहू

जंगल के राजा के साथ साहू की तस्वीरें

ये तो सही है कि धीरज प्रसाद साहू एक पैसे वाले खानदान से ताल्लुक रखते हैं। शराब का कारोबार उनका खानदानी पेशा भी है। लेकिन धीरज प्रसाद के बारे में कुछ और भी बातें सामने आने लगी हैं जिसमें उनका टशन साफ साफ झलकता है।  सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों का अगर जिक्र किया जाए तो इस वक़्त उनकी कुछ तस्वीरें जंगल के सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर चीता के साथ नज़र आ रहे हैं तो कहीं वो बंदूक लिए किसी शिकारी का पोज देते दिखाई दे रहे हैं। एक जगह तो वो खुद बाघ की दुम पकड़े हुएहैं। खुलासा यही है कि जंगली जानवरों के साथ उनकी तस्वीरें सिंगापुर के चिड़ियाघर की है जहां वो पहले कभी घूमने गए थे। और वहां बाघ समेत दूसरे जंगली जानवरों के साथ उनकी खिंचाई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी। 

ADVERTISEMENT

चीते को सहलाते हुए धीरज प्रसाद साहू

थकने लगी हैं मशीनें

अभी तक उनके तमाम ठिकानों से सामने आ रही नोटों के अंबार वाली तस्वीरें ही सोशल मीडिया में तूफान मचा रही थी लेकिन अब तो वो खुद जंगली जानवरों वाली तस्वीरों के साथ वायरल होते दिखाई पड़ने लगे हैं।  वैसे धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा और झारखंड में मौजूद करीब 9 ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई हो रही है। और इस रेड में इतना रुपया निकल चुका है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की भी आंखें फटी की फटी रह गईं। क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पूरे इतिहास में इतनी रेड मारी है मगर कभी भी इतना रुपया उन्हें कभी नहीं मिला। जिसे गिनने में ही पांच दिन तक लग गए हैं जबकि एक दो नहीं पूरी 40 से ज़्यादा मशीनें लगातार नोट गिन रही हैं और 80 से ज़्यादा अफसर इस रेड के काम पर लगे हुए हैं। 

कहां तक जाएगी नोटों की गिनती

पांच दिन बाद भी नोटों की गिनती लगातार जारी है। लेकिन अभी भी 136 बैग में भरे कैश की गिनती होनी बाकी है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अभी भी कुछ बैग खुलने बाकी है...ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो न हो ये गिनती 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।  इसके अलावा साहू के घर से अभी तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को तीन सूटकेस भरकर ज्वेलरी भी मिली है। इस रेड में जो अभी तक नोट सामने आए हैं उनमें से ज़्यादातर 500 के नोट हैं। जबकि 100 और 200 के नोटों की संख्या भी अच्छी खासी है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜