बस में मिला बमों का जखीरा, कोलकाता से बिहार जा रही थी बस

ADVERTISEMENT

बस में मिला बमों का जखीरा, कोलकाता से बिहार जा रही थी बस
social share
google news

झारखंड से सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट

West Bengal: पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले कुल्टी थाना और चौरंगी पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर महारानी एक्सप्रेस नाम की एक बस में भारी संख्या में बम की बरामदगी की है। बस का नंबर BR 2H 5211 है, उसको पश्चिम बंगाल और झारखंड के बॉर्डर पर डिबुडीह चेकपोस्ट के पास पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि ये बस कोलकाता के बाबू घाट से बिहार के गया जा रही थी।

काले रंग के दो बैग में भरे थे बम

ADVERTISEMENT

बस में दो काले रंग के बमों से भरे बैग रखे हुए थे, जिस पर बैग को रिसीव करने वाले का नाम भी लिखा हुआ था। नाम के अलावा पर्ची पर कोर्ड नंबर 12461 भी लिखा गया था, उस कागज में लिखा हुआ है कि एक बम की कीमत एक हजार रुपये है। बैग में कुल 30 बम थे, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये लिखा हुआ है। वहीं, 5000 रुपये एडवांस जमा होने की बात भी लिखी है। बैग सहित सभी बम को कुल्टी थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है।

आर्मी को मिला था इंटेलिजेंस इनपुट

ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में आर्मी का बेस है। उसे सूचना खुफिया सूचना मिली थी कि बस में काले रंग के बैग में देशी बम छिपाकर रखा हुआ है और बिहार ले जाया जा रहा है। बस के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस फिलहाल ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अभी कुछ कहा नही जा सकता है, बम स्क्वायड को बुलाया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।

ADVERTISEMENT

सर धड़ से अलग होने के 20 मिनट बाद सांप ने अपने क़ातिल को काटा! क़ातिल की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜