धनबाद जज की मौत के मामले में अब और क्या सबूत ढूंढ रही है पुलिस

ADVERTISEMENT

धनबाद जज की मौत के मामले में अब और क्या सबूत ढूंढ रही है पुलिस
social share
google news

धनबाद से संवाददाता सिथुन मोदक की रिपोर्ट

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में गठित एसआईटी की टीम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर एक बार फिर से सीन को रिक्रिएट किया। इसके अलावा एसआईटी ने घटनास्थल की बारीकी से जांच व निरीक्षण किया।

न्यायाधीश हत्याकांड मामले में 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। बावजूद इसके धनबाद पुलिस अब तक इस मामले में किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। आपको बता दें कि इसके पूर्व शुक्रवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय में एसआईटी की 8 घंटे तक मैराथन बैठक चली। जिसमें इस मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर और उसके सहयोगी की पेशी भी हुई थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए एक आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वारदात से पहले उन्होंने धनबाद स्टेशन के पास की ही शराब की दुकान पर शराब पी थी। पुलिस ने दुकान में काम करने वाले स्टाफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रविवार को मामले की जांच कर रही पुलिस की SIT को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜