धनबाद: कोयला खदान क्षेत्र में भूधंसाव के बाद तीन महिलाओं के शव बरामद
Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिले के एक खनन क्षेत्र में भूमि धंसने के बाद एक गड्ढे में गिरीं तीन महिलाओं के शव बरामद किये गये हैं।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिले के एक खनन क्षेत्र में भूमि धंसने के बाद एक गड्ढे में गिरीं तीन महिलाओं के शव बरामद किये गये हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कमान क्षेत्र में स्थित गोंडुडीह खान क्षेत्र में भूमि धंसने के बाद महिलाएं गहरे गड्ढे में फंस गई थीं।
गड्ढे में गिरीं तीन महिलाओं के शव बरामद
बचाव अभियान की निगरानी कर रहे बाघमारा क्षेत्र के अधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि अंतिम शव सोमवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर गड्ढे से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि पहला शव रविवार शाम जबकि दूसरा शव सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे निकाला गया था।
मुआवजा देने की मांग
प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम लगभग 34 घंटे तक चले बचाव अभियान का नेतृत्व कर रही थी। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाएं छोटकी बौवा बस्ती की रहने वाली थीं। शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT