उत्तराखंड में भारी बारिश से मची तबाही, उफान पर नदियां-नाले, सड़के बनीं समंदर
Devastation caused by heavy rains in Uttarakhand Char Dham Yatra stopped Rivers and drains on the boom, roads became seas
ADVERTISEMENT
#WATCH | An under construction bridge, over a raging Chalthi River in Champawat, washed away due to rise in the water level caused by incessant rainfall in parts of Uttarakhand. pic.twitter.com/AaLBdClIwe
— ANI (@ANI) October 19, 2021
Uttarakhand Rain Updates: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद पूरे प्रदेश में तबाही मची है। मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 19 अक्टूबर के लिए भी भारी बारिश (Heavy Rainfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी चेतावनी है।
#WATCH | Uttarakhand: Nainital Lake overflows and floods the streets in Nainital & enters building and houses here. The region is receiving incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/G2TLfNqo21
— ANI (@ANI) October 19, 2021
चार धाम की यात्रा रोकी
इस बीच प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए आए तीर्थयात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोक दिया है। मौसम साफ होने के बाद ही उन्हें केदारनाथ, बदरीनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। भारी बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। ट्रैक्टर से लेकर कार तक सब कुछ पानी में बहता दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड में आसमान से ऐसी आफत बरस रही है कि जमीन पर त्राहिमाम मचा है।
ADVERTISEMENT
नदियां उफान पर
बारिश के बीच पानी के तेज बहाव की वजह से नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश में जहां गंगा की लहरें गोता लगा रही हैं, वहीं नैनीताल में झील का पानी माल रोड तक आ पहुंचा है। गंगा और उसकी सहायक नदियां रौद्र रूप में हैं। उफनती गंगा ने ऋषिकेश के घाटों को अपनी आगोश में ले लिया है। खतरे के निशान को पार कर चुकी गंगा इस कदर डरा रही है कि प्रशासन की नींद उड़ गई है। एहतियातन गंगा के किनारे रह रहे लोगों से कह दिया गया है कि जान बचाने के लिए सुरक्षित इलाकों में चले जाएं। उत्तराखंड में नैनीताल के गरमपानी की शिप्रा नदी ने कहर बरपा रखा है। अमूमन शांत रहने वाली शिप्रा नदी के विकराल रूप ने नदी किनारे रहने वालों के होश उड़ा दिए हैं। लोगों के घरों के भीतर पानी भर गया है। हालात को देखते हुए क्षेत्रीय निवासियों के बीच काफी डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन लगातार क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहा है। आपदाग्रस्त लोगों को तहसील और राजकीय इंटर कॉलेज में अस्थाई आशियाना दिया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
ADVERTISEMENT
अब तक 16 लोगों की मौत
उत्तराखंड में मौसम विभाग (IMD) के हाई अलर्ट के बाद से ही आफत बनी बारिश ने प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तराखंड के हालात पर पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर हालात की जानकारी ली है। उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच अगले 24 घंटे भी भारी बारिश का अलर्ट है। खराब मौसम को देखते हुए चारधाम यात्रा रोक दी गई है।
पहाड़ दरकने यानी लैंडस्लाइड से ज्यादातर सड़कें बाधित
पहाड़ दरकने की वजह से बदरीनाथ मार्ग छह जगहों पर बाधित है। इसके अलावा श्रीनगर-गढ़वाल एनएच 58 को भी लैंडस्लाइड की वजह से बंद करना पड़ा है।
ADVERTISEMENT