Deoria News: देवरिया हत्याकांड के ये हैं 8 सवाल, जिनके जवाब का इंतजार है!
Deoria News: यूपी के देवरिया में हुए हत्याकांड को लेकर देवरिया सदर सीट से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने साफ साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी की वो नजीर बनेगी।
ADVERTISEMENT
Deoria News: यूपी के देवरिया में हुए हत्याकांड को लेकर देवरिया सदर सीट से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने साफ साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी की वो नजीर बनेगी, लेकिन इस मामले में कई सवाल जरूर खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि आखिर ये 10 बीघा जमीन का टुकड़ा किसका था? सरकारी या किसी और का।
बीजेपी विधायक ने लिखा - "देवरिया के फ़तेहपुर में ग्राम सभा की ज़मीन पर कब्जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार अब बचा रहा। इसमें जांच के साथ ही साथ प्रभावी कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई जो नजीर बने, यह घटना कतई स्वीकार्य नहीं है।"
1. अब सवाल ये उठता है कि ग्राम सभा की जमीन पर किसने कब्जा किया था?
ADVERTISEMENT
2. किसने उस पर आलीशान मकान बना दिया?
3. ये अवैध मकान किस तरह से बचा रहा?
ADVERTISEMENT
4. किन किन अधिकारियों की मिली भगत से से सब चलता रहा?
ADVERTISEMENT
5. सत्यप्रकाश के भाई ने प्रेमचंद को क्यों ये जमीन दी?
6. क्या ये जमीन सत्यप्रकाश के भाई की थी?
7. सत्यप्रकाश ने कोर्ट केस में क्या दलीलें दी है?
8. बीघा जमीन क्या सरकारी है या किसी की है?
ये ऐसे सवाल है, जिसका उत्तर आने वाले वक्त में मिलेगा।
शलभमणि त्रिपाठी ने कहा - "बेबस लोगों, बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफ़िया कायर और नपुंसक हैं। उनका उचित और कानूनी इलाज होकर रहेगा। साथ ही इस मामले में दोषी महाभ्रष्ट राजस्व अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें।"
बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश के भाई ने अपने हिस्से की करीब 10 बीघे जमीन प्रेमचंद्र को दे दी थी। इस बात से सत्यप्रकाश खफा था। प्रेमचंद्र उसकी जमीन जोत-बो रहा था। सत्यप्रकाश ने कोर्ट केस भी कर रखा था। इससे पहले विवादित जमीन की पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में पैमाइश भी हुई थी।
ये मामला थाना रुद्रपुर के फतेहपुर गांव का है। एक परिवार है प्रेमचंद्र यादव का और दूसरा सत्य प्रकाश दुबे का। प्रेमचंद्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य था। उसका और सत्य प्रकाश का जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चला आ रहा था, लेकिन 2 अक्टूबर की सुबह जैसे ही प्रेमचंद्र यादव की लाश मिली इस जमीनी झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया।
ADVERTISEMENT