लड़कियों पर एसिड अटैक के बाद यमराज बनी यूपी पुलिस; दारा सिंह समेत दो को मारी गोली

ADVERTISEMENT

लड़कियों पर एसिड अटैक के बाद यमराज बनी यूपी पुलिस; दारा सिंह समेत दो को मारी गोली
Crime Tak
social share
google news

Deoria- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो कहा, सूबे की पुलिस ने वो एक बार फिर कर दिखाया। सीएम ने अपने भाषणों में कई बार कहा कि अगर कोई बदमाश किसी लड़की के साथ अपराध करता है तो अगले चौराहे पर यमराज बनी पुलिस उसका इंतजार कर रही होगी। देवरिया के इस मामले में बिलकुल यही हुआ। यहां बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े दो लड़कियों पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एसिड से हमला कर दिया गया। और रात होते-होते इन बदमाशों की यमराज बनी पुलिस से अगले चौराहे पर मुलाकात हो ही गई। 

बदमाशों ने पुलिस पर झोंका फायर

पुलिस ने जब इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर चार राउंड फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि इनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशों को कस्टडी में लेकर पहले गौरीबाजार इलाके के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिये दोनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा में महृषि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी पहुंचे। पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा और एक मिस कारतूस बरामद किया है। घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। फिलहाल दोनों बदमाशों का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है।

ADVERTISEMENT

लड़की का दारा सिंह से था विवाद

दरअसल थाना गौरीबाजार इलाके के एक गांव में रहने वाली एक लड़की का दारा सिंह नाम के एक शख्स से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। लड़की एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती है। बृहस्पतिवार को जब वो अपने ही गांव की एक दूसरी लड़की के साथ साइकिल से गौरीबाजार ड्यूटी करने जा रही थी तो रास्ते मे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर एसिड से हमला कर दिया। इसके चलते उसकी सहेली भी एसिड से झुलस गई। दोनों को आनन-फानन में गौरीबाजार के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

ADVERTISEMENT

दो बदमाशोंं को लगी पैर पर गोली
पीड़िता के पिता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रंजिशन ये वारदात करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने केस दर्ज किया और एसपी ने एसओजी टीम समेत तीन टीमें बना कर रात होते-होते नाकाबंदी कर अपराधियों को घेर लिया। घिरते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। दो बदमाशों को मौके पर ही पांव में गोली लगी जबकि एक निकल भागने में कामयाब हो गया। मुख्य आरोपी दारा सिंह और शेखर पुलिस की गिरफ्त में हैं जबकि तीसरे फरार आरोपी को दबोचने के लिये पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं।

ADVERTISEMENT

एसिड से लड़की की सहेली भी झुलसी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी दारा सिंह का पीड़िता के अस्पताल में काम करने वाली एक लड़की से प्रेम सम्बंध था। और दोनों के बीच एक झगड़े को लेकर उसने पीड़िता को सबक सिखाने की धमकी दी थी। बस इसी के बाद उसने अपने दो साथियों के साथ पीड़िता पर एसिड से हमला कर दिया। इस हमले से लड़की का चेहरा और गर्दन बुरी तरह झुलस गये। साथ ही लड़की की सहेली भी एसिड हमले में झुलस गई। फिलहाल दोनों का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜