Delhi Crime News: दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में चोरों ने एक ही बिल्डिंग के दो मकानों पर बोला धावा, गोल्ड और कैश चोरी

ADVERTISEMENT

Delhi Crime News: दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में चोरों ने एक ही बिल्डिंग के दो मकानों पर बोला धावा,...
CR PARK Police Station
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में चोरों ने एक ही बिल्डिंग में दो फ्लोर्स पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए का सामान और गोल्ड लेकर फरार हो गए। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के मुताबिक, इस मामले की जांच की जा रही है।

कैसे हुई वारदात?

ये वाक्या बीते शनिवार को सीआर पार्क इलाके में हुआ। यहां चोर एक बिल्डिंग में घुस गए। सीआर पार्क इलाके के मकान नंबर जी1369 में पहले चोरी हुई। यहां प्रथम तल पर नारद कुमार का दफ्तर है। नारद कुमार के मुताबिक, चोर दफ्तर का ताला तोड़ कर करीब 17 हजार कैश और लेपटाप चुरा कर ले गए।

ADVERTISEMENT

सेकेंड फ्लोर पर रहने वाली अरुंधति चटर्जी के मकान में भी चोरी हुई। यहां से चोर गोल्ड के रिंग, ब्रेसलेट, सोने की चूड़ियां और कैश चोरी हो गया।

इलाके के लोगों ने बताया कि यहां आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस इसको लेकर सीरियस नहीं है। सिर्फ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। इलाके में रहने वाले प्रानेश पाल ने बताया कि चोरी की घटनाओं से यहां के लोग परेशान है। कई बार पुलिस को बताया गया है, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां लोगों में दहशत है। इलाके के लोगों ने पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वो तमाम सीसीटीवी की जांच की कर रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜