Delhi Crime: मामूली कहासुनी में 17 साल के लड़के के सीने में चाकू घोंप दिया, मौत
Delhi Murder: 17 साल का शिवम दशहरा मेला देखकर घर लौट रहा था रास्ते में कुछ युवकों से कहासुनी हो गई जिसके बाद शिवम को चाकू मार दिया गया उसकी मौके पर मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Delhi Murder News: दिल्ली में छोटी छोटी बातों पर कत्ल (Murder) हो जाना अब आम बात हो गई है। जिसकी ताजा मिसाल जहांगीरपुरी इलाके में देखने को मिली। यहां एक 17 साल के नाबालिग (Minor) लड़के की चाकू (Stabbed) मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वारदात 5 अक्टूबर यानि दशहरे की रात की है। मृतक लड़के का नाम शिवम है। शिवम मुकुंदपुर दिल्ली का रहने वाला था।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी मामूली झगड़े के बाद शिवम की हत्या की गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी की मदद से हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अफसरों ने साफ किया कि हत्या की असल वजह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगी।
दरअसल 5 अक्टूबर की रात की 11 बजकर 48 पर दिल्ली पुलिस को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल से पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर नें पुलिस को बताया कि एक शख्स अज्ञात लड़के घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर आया है जिसे चाकू मारा गया है लड़के के सीने मे चाकू घुसा हुआ है।
ADVERTISEMENT
जिसके बाद फौन पुलिस की टीम इस्पताल पहुंची। डॉक्टरों नें बताया कि लड़का हॉस्पिटल में मृत हालत में लाया गया था यानि शिवम की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। लड़के के सीने में बड़ा सा चाकू घोंपा हुआ था।
लाश का पंचनामा करने के बाद जहांगीरपुरी थाने की पुलिस ने इस मामले में कत्ल की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि शिवम दशहरे के दिन वह जहांगीरपुरी घूसने आया था। यह अभी साफ नहीं है कि शिवम अकेला था या फिर उसके साथ कोई और भी था।
ADVERTISEMENT
यह भी अभी साफ नहीं है कि मुकुंदपुर से शिवम जहांगीरपुरी क्यों आया था। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि पीड़ित शिवम की कुछ देर पहले पार्क में कुछ लोगों से किसी बात पर बहस हो रही थी।
ADVERTISEMENT
चश्मदीजद ने बताया कि थोड़ी देर बाद जब वो उधर से गुजरा तो उसने देखा कि वह लड़का घायल हालत में वहीं पर पड़ा है जिसके बाद उसे लेकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही हो और आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में और सीसीटीवी फुटेज की जांच से उन्हें कई सुराग मिले हैं जिसके आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT