दिल्ली: अवैध पिस्तौल से केक काटने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

दिल्ली: अवैध पिस्तौल से केक काटने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, देखें वीडियो
Grab of Video
social share
google news

Delhi Crime News: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके से पुलिस ने 21-वर्षीय एक युवक को अवैध पिस्तौल से केक काटने और उसका वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी अनिकेत उर्फ ​​अनीश के रूप में हुई है। युवक, मालवीय नगर थाने में पहले दर्ज एक मामले में भी संलिप्त पाया गया था।

 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि मामले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी,  जिसमें युवक को मोमबत्तियां फूंकते और पिस्तौल से केक काटते दिखाया गया है।

पुलिस ने ट्वीट किया, 'वायरल वीडियो में पिस्तौल से केक काटने की घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे नेब सराय इलाके से प्वाइंट 315 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।'

ADVERTISEMENT

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि संगम विहार इलाके में एक अपराधी को हथियार के साथ घूमते देखा गया है।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि आरोपी को नेब सराय के संगम विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜