Delhi Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पोस्टमॉर्टम में हुआ खौफनाक खुलासा

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पोस्टमॉर्टम में हुआ खौफनाक खुलासा
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के मंडावली इलाके मे पत्नी (Wife) ने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पति (Husband) को मौत के घाट उतार (Murder) दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल दिल्ली पुलिस को 04 दिसंबर 2022 को खबर मिली थी कि एलबीएस अस्पताल में रेलवे कॉलोनी में रहना वाले सुरेश को मरणासन्न हालत में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान लेने की बात की तो पत्नी ने यह कहकर जानबूझकर टाल दिया कि उसकी स्थिति ठीक नहीं है और उसके परिवार के सदस्य दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं। सुरेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने पुलिस  से संपर्क किया और लेकिन किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया।

इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने 07 दिसंबर 2022 को मृतक सुरेश का पोस्टमार्टम कराया और मृतक का शव उसकी पत्नी हेमा और भाई दीपक को सौंप दिया गया। पीएम के दौरान पत्नी व बेटे समेत परिजनों के बयान दर्ज किए गए और किसी ने भी मृतक की मौत पर संदेह नहीं जताया था। चूंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। जिसमे लिखा गया था कि सुरेश के सिर, गर्दन, छाती और पेट पर बाहरी के साथ-साथ आंतरिक चोटें पाई गईं हैं।

ADVERTISEMENT

पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुरेश की मौत की वजह दम घुटने व पिटाई से हुई है उसके लीवर में भी चोटें पाई गईं थीं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने सुरेश की पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही पड़ोसियों से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सुरेश के परिजनों ने ही सुराग दिया। पुलिस को मृतक की पत्नी के बयान में पुलिस को कुछ विरोधाभास मिल रहा था। दूसरा जांच के दौरान मृतक को अस्पताल लाने वाले पुत्र निशांत व पड़ोसी ने संकेत दिया कि इस हत्या में मृतक की पत्नी हेमा व उसका प्रेमी सचिन की साजिश हो सकती है।

ADVERTISEMENT

लगातार पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी हेमा और उसके प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया। सुरेश की पत्नी ने कबूल किया कि सचिन के साथ उसके पिछले 2 साल से अवैध संबंध थे। वे दोनों साथ रहना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सुरेश की हत्या करने की योजना बनाई थी।

ADVERTISEMENT

हादसे वाले दिन हेमा और उसके प्रेमी ने सुरेश को शराब पिलाई और कुछ देर बाद जब सुरेश नशे में धुत हो गया तो दोनों ने परदे और चुन्नी से सुरेश का गला घोंट दिया और पत्नी व प्रेमी तब तक सुरेश की गर्दन और पेट पर लात मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜