नौकरी घोटाले में ईडी का एक्शन, पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ छापे, बंगाल के मंत्री, टीएमसी नेताओं के घर पर छापा

ADVERTISEMENT

नौकरी घोटाले में ईडी का एक्शन, पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ छापे, बंगाल के मंत्री, टीएमसी नेताओं के घ...
जांच जारी
social share
google news

West Bengal ED: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नगर निकायों में भर्तियों में अनियमितता मामले की जांच तेज कर दी है। इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक तापस रॉय और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के आवासों पर छापे मारे। 

लेक टाउन इलाके में बोस के दो आवासों पर छापे

ईडी अधिकारी ने यह जानकारी दी। ईडी अफसरों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना जिले के लेक टाउन इलाके में बोस के दो आवासों पर छापे मारे। अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने तापस रॉय के ‘बीबी गांगुली स्ट्रीट’ स्थित आवास पर रेड की।

ADVERTISEMENT

सुबोध चक्रवर्ती के बिराती स्थित आवास पर भी छापे

इसके अलावा ईडी की टीम ने उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के बिराती स्थित आवास पर भी छापे मारे। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम नगर निकायों में भर्तियों को लेक टीएमसी के तीन नेताओं के आवासों पर तलाश अभियान चला रहे हैं..।'' छापे के दौरान ईडी के अधिकारियों के साथ केंद्रीय बल मौजूद रहे। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜