Vistara Airline : विस्तार के फ्लाइट में 3 बम रखे होने की सूचना से हड़कंप

ADVERTISEMENT

Vistara Airline : विस्तार के फ्लाइट में 3 बम रखे होने की सूचना से हड़कंप
Vistara Airlines
social share
google news

Vistara Airlines Bomb Threat : दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तार (Vistara Airlines) में 18 अगस्त की सुबह एक  फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. असल में किसी ने सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास फोन कर कहा कि 'गेट नंबर 42 पर खड़ी उड़ान संख्या यूके971 में तीन बम रखे हैं और वे एक घंटे में फट जाएंगे।' ये सूचना मिलते ही एयरलाइन स्टाफ अलर्ट हो जाए. तुरंत इसकी सूचना सिक्योरिटी स्टाफ को दी गई. इसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया. लेकिन जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जिसके बाद राहत की सांस ली गई.

 

Vistara Airlines विस्तार एयरलाइन की फाइल फोटो

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारी ‘विस्तार’ एअरलाइन के एक विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे हैं। यह विमान पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था। एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान यूके971 में 'अनिवार्य सुरक्षा जांच' के कारण देरी हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे के कॉल सेंटर को फोन पर आज सुबह करीब साढ़े सात बजे संबंधित विमान में कथित तौर पर बम रखे होने की सूचना मिली।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 'गेट नंबर 42 पर खड़ी उड़ान संख्या यूके971 में तीन बम रखे हैं और वे एक घंटे में फट जाएंगे।' उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद फोन कट गया। सूत्रों ने कहा कि उड़ान के सभी यात्रियों और चालक दल को विमान से उतार दिया गया तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने कहा कि तलाशी अभियान खत्म हो गया है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उड़ान सुबह 8:30 बजे रवाना होनी थी।

उन्होंने कहा, 'मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच की जा रही है।' विस्तार ने कहा कि वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है। इसने कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि 18 अगस्त 2023 को दिल्ली-पुणे उड़ान यूके971 अनिवार्य सुरक्षा जांच के कारण विलंबित है।' एअरलाइन ने कहा, 'इस बीच, हम अपने ग्राहकों को जलपान उपलब्ध कराने सहित असुविधा को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।'

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜