Delhi Video: दिल्ली के विश्वास नगर में कुत्तों ने किया बच्चे और उसकी मां पर अटैक, बाल-बाल बचे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ADVERTISEMENT

Delhi Video: दिल्ली के विश्वास नगर में कुत्तों ने किया बच्चे और उसकी मां पर अटैक, बाल-बाल बचे, पुलि...
Delhi Dog Bite News
social share
google news

Delhi Dog Bite News: दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में एक पालतू कुत्ते द्वारा एक छोटे बच्चे को काटने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस सिलसिले में शाहदरा जिला पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, फुटेज सामने आने के बाद फर्श बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के माता-पिता की शिकायत पर पालतू जानवर के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289/337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, ये वीडियो जिसने देखा, वो सन्न रह गया। ये घटना विश्वास नगर इलाके की गली नंबर 4 में हुई थी। 22 जनवरी को शाम साढ़े सात बजे के आसपास राजेंद्र नारंग की पत्नी अपने बेटे के साथ मंदिर से लौट रही थी। उसी वक्त पड़ोस में रहने वाली महिला के कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। अपने बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां भी जमीन पर गिर गई। हालांकि इस दौरान कुत्ते की मालकिन ने एक कुत्ते को काबू कर लिया, लेकिन तभी दूसरे कुत्ते ने भी अटैक कर दिया। 

आसपास के लोगों ने महिला और उसके बच्चे को बचाया। पुलिस ने इस सिलसिले में कुत्ते की मालकिन और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ADVERTISEMENT

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कुत्ते महिला और बच्चे पर चिपट रहे थे? इस दौरान आसपास के लोगों ने भी महिला और उसके बच्चे की मदद की। शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि ये वीडियो आज सोशन मीडिया पर वायरल है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜