दिल्ली में लेन ड्राइविंग की शुरुआत, ग़लती से भी लेन बदली तो लगेगी 10000 रुपये की सीधी चपत

ADVERTISEMENT

दिल्ली में लेन ड्राइविंग की शुरुआत, ग़लती से भी लेन बदली तो लगेगी 10000 रुपये की सीधी चपत
social share
google news

लेन ड्राइविंग का नियम लागू

Latest News: राजधानी की सड़कों पर अगर आप अपनी कार या टू व्हीलर लेकर सड़क पर निकल रहे हैं। तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपकी छोटी सी गलती सीधे आपकी जेब काट सकती है और सीधे सीधे दस हज़ार रुपये के जुर्माने की रसीद कट सकती है।

दरअसल दिल्ली में 1 अप्रैल से लेन ड्राइविंग का नियम लागू हो गया है। दिल्ली की सड़कों पर मनमाने तरीके ड्राइविंग करने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की पैनी नजर होगी। ट्रांसपोर्ट विभाग की यह पहली नजर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि खास तौर पर भारी वाहनों पर होगी। सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों?

ADVERTISEMENT

नियम न मानने पर क्या होगा

Traffic Rule दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी और क्लस्टर बसों को चलाने वाले ड्राइवर मनमाने तरीके से ड्राइविंग करते देखे जाते हैं, जिसकी वजह से आए दिन रोडरेज के मामले भी सामने आते हैं। इतना ही नहीं बस लाइन में न चलने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सुबह और शाम के वक्त जाम की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल जाती हैं साथ ही प्रदूषण का स्तर पर बढ़ जाता है।

ADVERTISEMENT

लेकिन अब क्लस्टर बसे भारी वाहन और डीटीसी बस चलाने वाले ड्राइवर अगर गलती से बस लाइन से हटकर कार लाइन में बस चलते नज़र आये तो उनको 5000 हजार से लेकर 10000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ जाएगा।

ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नियम लागू

latest Traffic Rule in Capital: सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों अपने आदेश में यह निर्देश दिए कि बस इस सिर्फ बस लाइन में ही चलें ताकि दिल्ली में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके। राजधानी दिल्ली में 1 अप्रैल से भारी वाहनों के लिए नए नियम लागू हो गए। नए नियम के मुताबिक भारी वाहन बस इस ट्रक यह सब तय लाइन में ही चलेंगे।

अगर यह वाहन दूसरी लाइन में चलते दिखाई दिए या ओवरटेक करते दिखे तो उनको पहली बार में आपको 5000 हजार का जुर्माना देना होगा और उसके बाद अगर फिर से यही गलती करते पकड़े गए तो 10000 हजार तक का जुर्माना देना पड़ेगा। फिलहाल यह नियम 15 दिन तक के लिए सिर्फ भारी वाहनों पर ही लगेगा उसके बाद यह सभी वाहनों पर लागू होगा।

नियम लागू होते ही लगने लगा जाम

Traffic Rule in Capital in Hindi: नियम का पालन सही तरीके से हो ऐसे में दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी भी सड़कों पर नियमों का पालन कराते नज़र आएंगे। हालांकि आने वाले दिनों में गलती करने वालो पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

हालांकि शुक्रवार से यह नियम लागू हुआ था तो दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी बसों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली जिसके कारण जाम लग गया यात्रियों को पैदल ही अपने दफ्तर जाना पड़ा दिल्ली के नजफगढ़ द्वारका आजादपुर इन तमाम इलाकों में सुबह के वक्त बसों की लंबी कतारें देखी गई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜