Delhi Timapur Murder: सिगरेट जलाने के लिए माचिस नहीं दी तो मार डाला! ऐसे पकड़े गए आरोपी?

ADVERTISEMENT

Delhi Timapur Murder: सिगरेट जलाने के लिए माचिस नहीं दी तो मार डाला! ऐसे पकड़े गए आरोपी?
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Delhi Timapur Murder: सिगरेट जलाने के लिए माचिस देने से मना करने पर दो युवकों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। ये वाक्या दिल्ली के तिमारपुर इलाके में हुआ।

6 अप्रैल को हुई थी वारदात!

6 अप्रैल को तिमारपुर में चाकू मारने के सिलसिले में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ऑटो के अंदर और उसके आसपास खून बिखरा हुआ था। घायल को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद एएसआई राधे किशन हिंदू राव अस्पताल पहुंचे। मृतक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ADVERTISEMENT

इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और अलग-अलग एंगल से तस्वीरें ली गईं। चश्मदीद का बयान दर्ज किया गया और बयान पर एफआईआर दर्ज हुई। मृतक की पहचान अंशू भाटी के रूप में हुई।

क्या बोली दिल्ली पुलिस ?

ADVERTISEMENT

डीसीपी मनोज कुमार मीणा के मुताबिक, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों से जानकारियां एकत्र की गई। एसीपी नीरव पटेल की टीम ने आखिरकार दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से एक चाकू बरामद हुआ। 

ADVERTISEMENT

पूछताछ में यह बात सामने आयी कि आरोपियों ने पीड़ित से माचिस मांगी तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और उनके बीच तीखी बहस हो गई। इसी बीच एक आरोपी ने पीड़ित पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों फरार हो गये। दोनों बाद में पकड़ लिया गया। पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमें दर्ज हैं।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜