पॉलिथिन में बंद थी स्विस लेडी की लाश, चेन और ताले से गहराया रहस्य

ADVERTISEMENT

पॉलिथिन में बंद थी स्विस लेडी की लाश, चेन और ताले से गहराया रहस्य
स्विस महिला की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने जेम स्टोन कारोबारी को पकड़ा
social share
google news

Delhi Swiss Lady Murder: पिछले हफ्ते ही दिल्ली में एक स्विस लेडी का मर्डर होता है। इस मर्डर के सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स गुरप्रीत सिंह को पकड़ा। उससे पूछताछ और स्विस लेडी नीना बरगर के बारे में रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस सनसनीखेज हत्या को लेकर कई अहम खुलासे सामने आते हैं। इस किस्से की सिलसिलेवार शुरूआत होती है 20 अक्टूबर शुक्रवार से जब पुलिस को जनकपुरी से एक लाश मिलती है।

दिल्ली में एक स्कूल के पास मिली थी स्विस महिला की लाश

20 अक्टूबर, शुक्रवार 
जनकपुरी, B ब्लॉक, पश्चिमी दिल्ली
सुबह 8.30 बजे 
सुबह का वक्त था, एक दूधवाला कॉलोनी में रोजाना की तरह घर घर दूध पहुंचा रहा था। तभी एक घर के सामने सड़क किनारे MCD के स्कूल की दीवार के नीचे उसकी नज़र एक काली पॉलिथिन पर पड़ी। पॉलिथिन पर टेप लगा था। लेकिन अंदर से तेज बदबू आ रही थी। दूधवाले को पॉलिथिन देखते ही अंदाजा हो चुका था कि अंदर कोई लाश है। घबराए दूधवाले ने जिस जगह लाश पड़ी थी उसके ठीक सामने वाले मकान में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी। 

कॉलोनी के अंदर एक लाश

अब ये तय हो चुका था कि कॉलोनी के अंदर एक लाश पड़ी है। लिहाजा फौरन पुलिस को इत्तेला दी गई। पुलिस के तमाम आला अफसर 9 बजने से पहले पहले मौके पर पहुँच चुके थे। उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी पॉलिथिन का टेप खोलते ही अंदर से एक महिला की लाश बाहर निकलती है। हालांकि लाश बुरी तरह से सड़ चुकी थी। लेकिन उसके कपड़े और हुलिये से साफ पता चल रहा था कि लाश किसी विदेशी महिला की है। पुलिस की टीम लाश उठाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज देती है। 

ADVERTISEMENT

सीसीटीवी कैमरे का बोर्ड

हालांकि लाश और पॉलिथिन की तलाशी में ऐसी कोई चीज नहीं मिलती है जो महिला की पहचान का पता देती। अब पुलिस के सामने सबसे पहली चुनौती महिला की शिनाख्त थी। इसी दौरान जिस जगह ये लाश पड़ी मिली ठीक उसके करीब ही एक दीवार पर लगे बोर्ड पर पुलिस की नज़र पड़ती है। बोर्ड पर लिखा था आप सीसीटीवी कैमरे के अधीन हैं। 

कैमरे में दिखी सेंट्रो कार

सीसीटीवी वाला बोर्ड देख कर पहले तो पुलिस को इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि कोई कातिल इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है कि जहां सीसीटीवी कैमरे की खबर बोर्ड पर टंगी है उसी के नीचे जाकर वो लाश फेंक आए। खैर अब इसी बोर्ड के सहारे पुलिस ने मौका ए वारदात के इर्द गिर्द तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु किया। आखिरकार पहली कामयाबी एक कैमरे से मिली। कैमरे में सफेद रंग की एक सेंट्रो कार जिसका नंबर DL 4C AQ 9281 है, कॉलोनी की गली में आते और जाती नजर आई। लोकल लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये कार उनके इलाके की नहीं है। अच्छी बात ये थी कि कैमरे में कार के साथ साथ कार का रजिस्टेशन नंबर कैद हो चुका था।

ADVERTISEMENT

कार के नंबर ने दिया पुलिस को सुराग

इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के सहारे अब पुलिस कार के मालिक को तलाशती है। तलाश खत्म होती है एक कार डीलर पर जाकर। मगर पुलिस जब कार डीलर के पास पहुँचती है तो पता चलता है कि इसी महीने के पहले हफ्ते में एक लड़की ने कैश देकर ये कार खरीदी थी। कार डीलर के पास कार खरीदते वक्त लड़की का दिया आधार काड मौजूद था। 

ADVERTISEMENT

कार की मालकिन सेक्स वर्कर

कार डीलर से मिले उसी आधार काड के सहारे अब पुलिस सेंटो कार की नइ मालकिन के पास पहुँचती है। पूछताछ करने पर पता चलता है कि वो लड़की एक सेक्स वकर है। कार खरीदने की बात वो कबूल करती है। लेकिन फिर बताती है कि उसने ये कार खुद नहीं खरीदी बल्कि उसके आधार काड पर ये कार उसके एक गाहक ने खरीदी थी। पुलिस अब उस लड़की के जरिए उस शख्स तक पहुँचती है जिसने लड़की के आधार काड पर पुरानी सेंटो कार खरीदी थी। 

हत्या का कबूला आरोप

चूंकि वो शख्स इस लड़की का जानने वाला था लिहाजा आसानी से उसका नाम और पता अब पुलिस के पास था। इसी के बाद पुलिस की एक टीम शुकवार को ही जनकपुरी पहुँचती है। एक जेम स्टोन डीलर के तहत। और इसी के साथ 30 साल का गुरपीत अब पुलिस के शिकंजे में था। पुलिस उसे अपने साथ लेकर थाने लाती है। थोड़ी ही देर में गुरपीत अब तोते की तरह बोलने लगता है। और इसके साथ ही हाल के वक्त की कत्ल की एक अजीब कहानी सामने आती है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜