Delhi : बुराड़ी के एक घर में धमाका, 2 नाइजीरियन की मौत, नशे का सामान बनाते हुए केमिकल में हुआ था ब्लास्ट
Burari : बुराड़ी इलाके के घर में हुआ ब्लास्ट इलाज के दौरान दो नाइजीरियन नागरिक की मौत पुलिस जांच में जुटी.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से हर्षित मिश्रा की रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के वेस्ट कमल विहार के एक घर में जबर्दस्त ब्लास्ट हुआ. इस धमाके में घायल हुए दो नाइजीरियन नागरिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि किराए के घर में कुछ लोग नशे के सामान बनाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ. फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही साथ नाइजीरिया दूतावास को भी पूरी घटना की सूचना दे दी गई है.
ब्लास्ट के बाद भी नहीं दी पुलिस को सूचना
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के वेस्ट कमल विहार में एक घर में 23 -24 फरवरी की रात जोरदार धमाका हुआ. आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन पूरे इलाके में बात सोमवार रात धुएं की तरह फैल जब इलाज के दौरान दो नाइजीरियाई नागरिकों की मौत की खबर आई. जानकारी के अनुसार, नाइजीरिया मूल के चार नागरिक 10 फरवरी को वेस्ट कमल विहार के एक घर में किराए पर रहने के लिए आए थे. जिसमें क्रिस्टन और कंबरी नाम की महिला भी थीं.
ADVERTISEMENT
इन दोनों का दिसंबर तक का वीजा था. 24 फरवरी की रात उनके घर में एक विस्फोट हुआ और फिर जोरदार आग लगी जिसमें दो लोग झुलस गए. लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी आसपास के लोग और खुद इन्होंने ना तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और ना ही कोई मदद मांगी. दोनों घायलों को किसी तरह अपने एक जानकारी के घर उत्तम नगर लेकर गए जहां से हालत बिगड़ देख उन्हें एम्स अस्पताल में ले जाया गया और भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया. क्योंकि अस्पताल में घायलों का एड्रेस उत्तम नगर का बताया गया था इसलिए अस्पताल की तरफ से उत्तम नगर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी गई लेकिन हादसा बुराड़ी में हुआ था. इसलिए मामला बुराड़ी थाने में ट्रांसफर हो गया.
ADVERTISEMENT
सुनसान जगह घर लेकर बनाते थे नशे का सामान
मामले की जांच बुराड़ी थाने की पुलिस कर ही रही थी कि तभी दोनों नाइजीरिया नागरिकों की मौत की खबर आई. इसके बाद बुराड़ी थाना पुलिस भी हरकत में आई और लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. जांच में निकल के सामने आया कि मकान के मालिक नफीस का बंगाली कॉलोनी में एक मकान है और वही बंगाली कॉलोनी के ही एक जानकार नाइजीरिया नागरिकों की मुलाकात नफीस से करवाई और वेस्ट कमल विहार का यह घर जो सुनसान जगह पर है वह किराए पर दिलवाया. जानकारी अभी निकल के सामने आई की घटना के वक्त मृतक और उनके दो दोस्त नशे का कुछ सामान बना रहे थे जिसमें केमिकल डालते हुए विस्फोट हुआ और फिर घर में आग लग गई और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है घटना की रात का सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की जा रही है साथ ही साथ पुलिस ने नाइजीरिया दूतावास को भी घटना की जानकारी दे दी है और सब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT