अमेरिका में श्रद्धा जैसा मर्डर कांड, फ्रिज में मिली लाश, 2 महीने की प्रेग्नेंट मॉडल के मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर सिर पर मार की हत्या

ADVERTISEMENT

अमेरिका में श्रद्धा जैसा मर्डर कांड, फ्रिज में मिली लाश, 2 महीने की प्रेग्नेंट मॉडल के मुंह में कपड...
मॉडल मलीसा मैरी मूनी : Maleesa Marie Mooney
social share
google news

Model Murder Like Shraddha Case :  अमेरिका में दिल्ली की श्रद्धा जैसे हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स के एक अपार्टमेंट में अश्वेत मॉडल मलीसा मैरी मूनी (Maleesa Marie Mooney) मृत पाई गई. उसका शव फ्रिज से बरामद किया गया. मूनी 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं. माना जा रहा है कि आरोपी उसका करीबी दोस्त था. अमेरिकी ब्लैक मॉडल मूनी के सिर पर गहरी चोट थी. पूरा चेहरा कपड़े से बंधा हुआ था. उसके मुंह में कपड़े ठूंस कर बंद कर दिया गया था. काफी बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को फ्रीज में डाल दिया गया था. जिससे फ्लैट से बदबू ना आए. लेकिन कई दिनों तक उसने अपने परिवार के फोन करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया तब पुलिस को जानकारी दी गई थी. मीडिया की जानकारी के मुताबिक मौत से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी. पोस्टमॉर्टम में बताया गया कि महिला दो महीने की गर्भवती थी. मलीसी मूनी के चेहरे, सिर, पीठ और बांए हाथ पर चोंटे दिखाई दी.

 मॉडल मलीसा मैरी मूनी (Maleesa Marie Mooney) : File Photo

खून से लथपथ मॉडल की लाश मिलने से सब हैरान

Model Murder Like Shraddha Case : रिपोर्ट में कहा गया कि मूनी 8 सितंबर से लापता थी. उसकी लाश 12 सितंबर को मिली थी. जिस परिस्थिति में मूनी को पाया गया उससे पता चलता है कि मौत से पहले उनके साथ शारीरिक हिंसा हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को मूनी का शव फ्रिज में खून से लथपथ मिला था. उसका मुंह बंद था, हाथ और पैर बांध दिए गए थे. उसकी कलाई और टखने एक साथ बंधे हुए थे. साथ ही मूनी को नशीली दवाओं और शराब भी पिलायी गई थी. लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परिक्षक ने उसकी मौत को हिंसक बताया है.

मॉडल के शरीर में कोकेथिलीन और इथेनॉल मिला

Crime News : न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, टॉक्सिकोलॉजी के नतीजों से पता चला है कि महिला के शरीर से बेंजोइलेकगोनिन (एक कोकीन मेटाबोलाइट) और साथ ही कोकेथिलीन और इथेनॉल का मिश्रण पाया गया. रिपोर्ट में कहा गया, शव परीक्षण के समय शरीर पर ऐसी चोट के निशान मिले हैं, जिनसे जान का खतरा हो. इस बात के भी सबूत मिले कि महिला का गला घोंटा गया था.

ADVERTISEMENT

 मॉडल मलीसा मैरी मूनी (Maleesa Marie Mooney) : File Photo

मूनी की बहन का बयान

मूनी की बहन मॉडल जार्डिन पॉलीन ने स्थानीय समाचार केटीएलए को बताया कि उनकी बहन हमेशा से मां बनने का सपना संजोती थी. मौत के समय वह दो महीने की गर्भवती थी. मूनी की बहन ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, “मैं सोच भी नहीं सकती कि मेरी बहन को किस हद से गुजरना पड़ा होगा, मैं इसे सोचकर ही कांप जाती हूं.” पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मूनी के आईक्लाउड पर एक अलर्ट था. जिसके मुताबिक मूनी के डिवाइस कोई और इस्तेमाल करना चाहता था. आरोपी मूनी का आईफोन और मैकबुक को अपने पास रखने की कोशिश कर रहा था.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜