Aftab Attack : आफताब पर तलवार से हमला करने आए लोगों पर पुलिस ने तानी पिस्टल, हमलावर बोले, बस 2 मिनट दे दो..

ADVERTISEMENT

Aftab Attack : आफताब पर तलवार से हमला करने आए लोगों पर पुलिस ने तानी पिस्टल, हमलावर बोले, बस 2 मिनट...
social share
google news

Shraddha Aftab Attack : श्रद्धा के कातिल आफताब (Aftab Attack) पर तलवार से हमला करने के प्रयास के सनसनीखेज घटना सामने आई है. ये तस्वीरें दिल दहलाने वाली है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर तलवार लेकर आफताब को मारने का प्रयास कर रहे हैं.

Watch Full Video of Aftab Attack in delhi : Shraddha Case

इसके लिए ये लोग पुलिस वैन पर हमला कर देते हैं. ये हमलावर बार-बार कह रहे थे कि बस 2 मिनट के लिए आफताब को हमारे हवाले कर दो हम उसे मार डालेंगे. उसे नहीं छोड़ेंगे.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने पिस्टल और एके-47 निकाल हमलावरों को रोका

Attempt to attack on Aftab with sword : इन हमलावरों की संख्या में 4 या 5 से ज्यादा बताई जा रही है. जिनमें से 2 हमलावर आफताब की गाड़ी के काफी करीब आ गए थे. इन दोनों हमलावरों के हाथों में तलवारें थीं. जिस पुलिस गाड़ी में आफताब था उसके गेट को खेलकर तलवार तान दी. इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में पिस्टल और एके-47 निकाल ली. पुलिस ने हमलावरों को गोली मारने की चेतावनी दी.

ये पूरी घटना उस समय हुई जब दिल्ली के रोहिणी के फॉरेंसिक लैब में आरोपी आफताब को ले जाया गया था. लैब से निकालकर आफताब को पुलिस वैन में लेकर जेल शिफ्ट करने जा रहे थे. उसी समय मीडिया के सामने ही अचानक हमलावर पहुंचे.

ADVERTISEMENT

ये हमलावर अलग-अलग कारों से आए थे. कार में भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. जिसमें खासकर तलवारें हैं. इस हमले के बाद आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमला करने के दौरान एक शख्स बार बार बोल रहा था कि आफताब को दो मिनट बाहर निकालो, मार डालूंगा.

ADVERTISEMENT

इस घटना के बाद पुलिस ने सभी हमलावरों को दबोच लिया. उनकी पहचान की जा रही है. ये हमलावर किसी एक खास धार्मिक संगठन के बताए जा रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜