DELHI में फिर हुआ SHOOTOUT? अब इस तरह बहाया जा रहा है राजधानी की सड़कों पर ख़ून!
delhi shootout after jitendar murder tinku murder mystery
ADVERTISEMENT
ठीक यही वक़्त था, जब गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी को सुनवाई के लिए लॉक अप से निकाल कर कोर्ट रूम में लाया गया. लॉक अप से कोर्ट रूम तक गोगी पुलिसवालों की सुरक्षा से घिरा हुआ था. लेकिन कोर्ट रूम में दाखिल होते ही सुरक्षा में लगे कुछ पुलिसवाले कमरे के बाहर ही रुक गए. इसके बाद जैसे ही गोगी कोर्ट रूम में बैठने के लिए आगे बढ़ने लगा, तभी अचानक उसी कमरे में पहले से बैठे दोनों हमलावर अचानक पिस्टल निकालते हैं और सीधे गोगी की तरफ़ तान कर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर देते हैं. पहली दो तीन गोली ही अपना काम कर चुकी थी.
ADVERTISEMENT
गोली की आवाज़ सुन कर और हमलावरों के हाथों में पिस्टल देख कर कोर्ट रूम में अफरातफरी मच जाती है.कुछ देर तक तो किसी को कुछ समझ ही नहीं आता. हर कोई जान बचा कर इधर उधर भाग रहा था. तब तक कोर्ट रूम में मौजूद पुलिसवाले भी अलर्ट हुए. इसके बाद उन्होंने हमलावरों पर जवाबी गोलियां दाग़नी शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
थोड़ी ही देर में दोनों हमलावर मारे गए. एक महिला इंटर्न वकील को भी गोली लगी. गोली पैर में लगी.
क़ानून के मंदिर में हुए इस गैंगवार ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.मगर इस गैंगवार के बाद सोशल मीडिया पर खुलेआम चेतावनियां दी गई की गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या का बदला लिया जाएगा..मगर अब राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ से एक और हैरान करने वाले शूटआउट की ख़बर सामने आई है.जहां दिन दहाड़े मंजीत महाल गेंग से जुड़े टिंकू की हत्या कर दी गई.ये है नजफगढ़ के खैरा मोड़ पर हुई वारदात की CCTV जिसमे साफ दिख रहा है कि मुंढेला के रहने वाले टिंकू को कैसे बीच सड़क पर गोलियां मार दी गई.
किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है गोगी की गिरफ़्तारी की कहानी!वारदात बीती शाम उस समय हुई जब टिंकू अपनी आई 20 कार से जा रहा था कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक करके टिंकू को खैरा मोड़ पर रोक लिया फिर दनादन गोलियां मार दी. कई राउंड फायर किए गए मोंके पर जिससे टिंकू की मोंके पर ही मौत हो गई. टिंकू मंजीत महाल गेंग से जुड़ा हुआ था जिसकी अदावत लंबे समय से नंदू गेंग (कपिल सांगवान) से चल रही है.
इस हत्या के पीछे भी पुलिस नंदू गेंग का हाथ मान कर चल रही हैं. गैंगों की रंजिस को लेकर सड़को पर लगतार खून बह रहा है कितनी ही हत्याएं हो चुकी है खूनी खेल रुकने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है.
रंगदारी फिरौती ओर जमीनों को लेकर आपस में गेंग एक दूसरे के सामने रहते है।कई गेंग की रंजिसे इतनी पुरानी है कि कब किसकी हत्या हो जाए पता ही नही चलता.
गोगी के परिवार ने कहा- उसके क़त्ल की साजिश रचने वालों की मौत तय है!लगातार हो रहे खून खराबे के चलते आम जनता परेशान है कब किसका नंबर आ जाए किसी को नही पता. गैंग्स के आपस के टकराव की वजय से ना जाने कितने बेगुनाह भी मारे जा चुके है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि कैसे अब पुलिस इन गैंग्स पर लगाम लगाती है
ADVERTISEMENT