Delhi Shahbad Girl Murder: झबरू की साक्षी मर्डर केस में एंट्री! कौन है झबरू?
Delhi Shahbad Girl Murder: दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुए लड़की के मर्डर को लेकर खुलासे हो रहे हैं। जांच में ये बात सामने आई है कि वारदात के एक दिन पहले साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर साहिल को धमकाया था।
ADVERTISEMENT
हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Shahbad Girl Murder : दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुए लड़की के मर्डर को लेकर खुलासे हो रहे हैं। जांच में ये बात सामने आई है कि वारदात के एक दिन पहले साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर साहिल को धमकाया था। पूछताछ में साहिल ने पुलिस के सामने हत्याकांड को लेकर अलग-अलग बयां दिए हैं।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी साहिल पूछताछ में कई नई-नई बातें बता रहा है और अपना बयान भी बदल रहा है। आरोपी ने बताया है कि मृतिका की हाल में ही झबरु नाम के एक लड़के से दोस्ती हुई थी। झबरु इलाके के एक दबंग लड़का है। वारदात के एक दिन पहले साक्षी की दोस्त भावना, खुद साक्षी और झबरू मिले थे और तीनों की कहासुनी साहिल से हुई थी। इसी कहासुनी में झबरू ने साहिल को धमकाया था की वो साक्षी से दूर रहे।
ADVERTISEMENT
Sakshi Murder Case: इस बात को लेकर साहिल के अंदर काफी ज्यादा गुस्सा था। लिहाज़ा उसने सोचा कि क्यों न साक्षी को ही रास्ते से हटा दिया जाए? हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसके बयानों की तस्दीक की जा रही है।
उधर, आरोपी साहिल को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को 2 दिनों का रिमांड मिला है। अभी तक इस मामले में हथियार बरामद नहीं हुआ है। जब बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर से उसे गिरप्तार किया गया तो उसके हाथ में कलावा बंधा था।
इंस्टाग्राम पर डाले गए उसके तमाम फोटो में भी हाथ पर कलावा बंधा है। इंस्टाग्राम पर साहिल का एक और वीडियो है जो ज्यादा हैरान करने वाला है। इसमें उसके गले में रुद्राक्ष की माला है। इसके साथ एक गाना भी पीछे बज रहा है जिसके बोल ये है कि
ADVERTISEMENT
मैं ओम का जाप करूं शंकर
तूने बिन मांगे सब कुछ दिया शंकर
ADVERTISEMENT
कलावा और रुद्राक्ष माला वाले वीडियो बडा सवाल पैदा करते है कि क्या साहिल पहचान छुपा रहा था? साक्षी से दोस्ती के लिए क्या उसने पहचान छुपाई थी?
साहिल के कलावा बांधने की तस्वीर सामने आते ही इसको लेकर आरोप लगने लगे । एक बार फिर लव जिहाद का मामला गरमा गया।
ADVERTISEMENT