दिल्ली में गुपचुप तरीके से चलाए जा रहे हुक्का बार में नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या
Delhi Murder: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक ‘हुक्का बार’ में शनिवार को एक लड़के की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी .
ADVERTISEMENT
Delhi Murder: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक ‘हुक्का बार’ (Hookah Bar) में शनिवार को एक लड़के की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अपराह्न सवा तीन बजे कालकाजी पुलिस थाने में फोन आया। उसने बताया कि पुलिस गोविंदपुरी एक्सटेंशन में घटनास्थल पर पहुंची जहां एक इमारत की पहली मंजिल पर गुपचुप तरीके से एक हुक्का बार चलाया जा रहा था। पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने फर्श पर खून देखा। देव ने बताया कि मृतक की पहचान कुणाल के रूप में की गयी है और उसके सिर पर गोली लगने का घाव था तथा उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
Murder News: उन्होंने बताया कि जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो उसे पता चला कि कुणाल को मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल नाम के व्यक्ति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके पैर में घाव है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हुक्का बार में जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था और इसमें शामिल हुए ज्यादातर लोग नाबालिग थे। पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग संदिग्ध की पहचान की गयी है। मामले की जांच की जा रही है।
Input: PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT