Delhi : 6 साल पहले हुए सनसनीखेज अंकित हत्याकांड में 15 जनवरी को सजा ऐलान, मां ने की फांसी की मांग

ADVERTISEMENT

Delhi : 6 साल पहले हुए सनसनीखेज अंकित हत्याकांड में 15 जनवरी को सजा ऐलान, मां ने की फांसी की मांग
Delhi sensational Ankit murder
social share
google news

दिल्ली से मनोरंजन कुमार की रिपोर्ट

Delhi Murder : साल 2018 में वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में हुए चर्चित अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में तीस हजारी कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। अब 15 जनवरी को सजा का भी ऐलान होगा। दरअसल अंकित हत्या कांड के मुख्य आरोपियों में लड़की के पिता लड़की की मां और लड़की का मामा जेल में बंद है। इन तीनों के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। इस मामले को लेकर अंकित की मां थोड़ी संतुष्ट जरूर है लेकिन उनका कहना है कि जिस तरह से वकील से उनकी बात हुई तो आरोपियों पर आजीवन कारावास की सजा सुनाने की संभावना अधिक लग रही है।

लेकिन उनकी मांग है कि उनके बेटे की जिन लोगों ने हत्या की उसे फांसी की सजा दी जाए। साथ ही अंकित सक्सेना की मां का कहना है कि उसके बेटे ने कोई गलती नहीं की थी फिर भी उसे ऐसी सजा आरोपियों ने दी। इसलिए उन्हें भी फांसी मिलनी चाहिए। अंकित 2018 में हुए इस हत्याकांड के वक्त मौजूद थी और उनके सामने ही उनके बेटे की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उस दिन को याद कर अब भी वह सिहर जाती हैं। 2 साल पहले अंकित के पिता की भी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। अब वह घर में अकेली हैं। यही वजह है कि उनका अधिकतर वक्त देहरादून में अपनी बहन और अपने मायके में बीतता है। इस केस की तारीख जब भी पड़ती है तो वह अपनी बहन के साथ दिल्ली आती है। इसके अलावा, अंकित की मां का यह भी कहना है कि घटना के बाद कुछ दिनों तक तो सभी पूछते रहे लेकिन उसके बाद वह कैसे अपना जीवन गुजर रही है कोई देखने वाला नहीं।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜