समंदर में चलाया गया ‘ऑपरेश समुद्रगुप्त’ एनसीबी ने जहाज में पकड़ी 12000 करोड़ की ड्रग्स
Delhi Huge Drugs Seizure: 2500 किग्रा मेथामफेटामाइन की जब्ती की है इस ड्रग्स की कीमत 12,000 करोड़ बताई जा रही है। इस छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Huge Drugs Seizure: एनसीबी ने डेथ क्रिसेंट से मिली जानकारी के बाद करीब 2500 किग्रा मेथामफेटामाइन की जब्ती की है इस ड्रग्स की कीमत 12,000 करोड़ बताई जा रही है। इस छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय नौसेना के संयुक्त अभियान में ये जब्ती की गई है। जानकारी के मुताबिक किसी भारतीय एजेंसी द्वारा ड्रग्स ले जाने वाली 'मदरशिप' का ये पहला बड़ा इंटरसेप्शन है।
NCB ने श्रीलंका और मालदीव के साथ भी इनपुट साझा किए
ये एनसीबी द्वारा की गई यह तीसरी बड़ी जब्ती है। पिछले डेढ़ साल में दक्षिणी मार्ग से समुद्री तस्करों के खिलाफ एनसीबी की कार्वाई जारी है। अब तक की कार्रवाई में कुल लगभग 3200 किग्रा मेथामफेटामाइन, 500 किग्रा हेरोइन और 529 किग्रा हशीश जब्त की गई है। इस ऑपरेशन में NCB ने श्रीलंका और मालदीव के साथ भी इनपुट साझा किए थे। जिसके चलते ये बड़ी बरामदगी हुई है। देश में मेथामफेटामाइन की सबसे बड़ी जब्ती है।
ADVERTISEMENT
ऑपरेशन समुद्रगुप्त लॉन्च किया गया
ये पूरी कार्यवाई NCB के महानिदेशक संजय कुमार सिंह की अगुवाई में की गई। ऑपरेशन समुद्रगुप्त लॉन्च किया गया। एनसीबी टीम ने डीआरआई, एटीएस गुजरात आदि जैसे ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों और भारतीय नौसेना के इं
टेलिजेंस विंग, एनटीआरओ आदि जैसी खुफिया एजेंसियों से जानकारियों का आदान-प्रदान किया और जानकारी एकत्र की। भारतीय नौसेना के इंटेलिजेंस विंग के साथ संयुक्त रूप से प्रयासों को जारी रखते हुए मकरान तट से भारी मात्रा में मेथमफेटामाइन ले जाने वाले एक 'मदर शिप' की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।
ADVERTISEMENT
भारतीय नौसेना जहाज को तैनात किया गया
आपको बता दें कि मदर शिप बड़े समुद्र में जाने वाले जहाज हैं जो बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को ले जाने के लिए जहाजों को प्राप्त करने के लिए वितरण करते हैं। एनसीबी टीम ने ये कार्यवाई करने के लिए एसेट्स जुटाए गए थे और जानकारियों को भारतीय नौसेना के साथ साझा किया गया था और एक भारतीय नौसेना जहाज को आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था।
ADVERTISEMENT
जहाज से संदिग्ध मेथामफेटामाइन की 134 बोरियां बरामद
इस इनपुट के आधार पर नेवी ने समुद्र में जा रहे एक बड़े जहाज को इंटरसेप्ट किया था। जहाज से संदिग्ध मेथामफेटामाइन की 134 बोरियां बरामद की गईं और एक ईरानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। रोकी गई स्पीड बोट में एक व्यक्ति सवार था जिसके पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है। बरामद बोरे, पाकिस्तानी नागरिक, पकड़ी गई नाव और मुख्य जहाज से बचाई गई कुछ अन्य वस्तुओं को 13 मई को मट्टनचेरी घाट, कोचीन लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए NCB को सौंप दिया गया।
ADVERTISEMENT