नशेड़ी चोर को पकड़ने के चक्कर में RPF जवान ने पैर गंवाया, ट्रेन पर चढ़ते समय दिया धक्का
चोर के पीछा करने वाले RPF जवान का पैर कटा। चश्मदीदों (Eyewitness) ने बताया पीछा करते हुए जवान को चोर ने धक्का दे दिया जिससे जवान का पैर ट्रेन से कट गया। हादसा सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर हुआ
ADVERTISEMENT
Latest Crime News: दिल्ली के सराय रोहिल्ला से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया। यहां एक चोर का पीछा करते हुए एक जवान को अपना पैर गंवाना पड़ा। ये दर्दनाक हादसा हुआ दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर।
DCP क्राइम एंड रेलवे हरेंद्र कुमार के मुताबिक 16 जून की सुबह रेलवे पुलिस फ़ोर्स के सिपाही सोनू की ड्यूटी सराय रोहिल्ला स्टेशन पर थी। ट्रेन नम्बर 04424 स्टेशन से धीमी गति से चल रही थी। तभी सोनू को चोर-चोर का शोर सुनाई दिया। सोनू ने देखा को एक शख्स चलती ट्रेन से कूद कर भागने की फिराक में है।
Delhi Crime News: दूसरे ज़रूरतमंद की मदद करने के इरादे से सोनू उस चोर का पीछा करने लगा। अपने पीछे पुलिस के सिपाही को दौड़ता हुआ देखकर वो चोर वापस बोगी में चढ़ गया लेकिन उसके पीछे दौड़ते हुए सोनू जैसे ही उस बोगी पर चढ़ने लगा तो चोर ने सोनू को धक्का दे दिया। अचानक मिले धक्के की वजह से सोनू संभल नहीं सका और उसका एक पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गया जिसकी वजह से घुटने के नीचे का हिस्सा कट गया।
ADVERTISEMENT
सोनू को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने इस मामले में क़त्ल की कोशिश की केस दर्ज करके मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
Latest Delhi Crime: शुरूआती जांच में पुलिस को पता लगा है कि आरोपी का नाम मिथिलेश है और गुलाबी बाग का रहने वाला है। चोर का पता चलते ही पुलिस फौरन उसके पते पर पहुँच गई और उसे गिरफ़्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
पूछताछ में मिथिलेश ने बताया कि उसे ड्रग्स की लत है। और इसी वजह से वो चोरी करता है। पुलिस के मुताबिक अब तक कि जांच में पता लगा है कि मिथिलेश अब तक 4 लूट की वारदातों को भी अंजाम दे चुका है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT