Delhi News: सिक्किम पुलिस के जवान ने 3 साथियों को मारी गोली, तीनों की मौत
Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी में हैदरपुर वाटर प्लांट में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने 3 साथी जवानों को गोली मारी, तीनों की मौके पर मौत हो गई। आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: इस मामले को फिलहाल पुलिस (Police) आपसी झगड़े की वजह से हुई घटना मान कर जांच कर रही है। हैदरपुर प्लांट के अंदर बने बैरक ये घटना हुई। मरने वाले जवानों के नाम पिंटो नामग्याल भूटिया (Pinto Namgyal Bhutia), धनहांग सुब्बा (Dhanhang Subba) और इंद्र लाल छेत्री (Indra Lal Chhetri) है।
आरोपी लांस नायक प्रवीण राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली के केएन काटजू थाना इलाके के हैदरपुर वॉटर प्लांट के अंदर बने हुए बैरक में आज सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही तीन साथियों पर गोली चला दी।
फायरिंग में दो पुलिस के जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हमले में एक घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए बाबासाहेब अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
चारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हैदरपुर वॉटर प्लांट पर ही थी यह सभी बैरक के अंदर बैठे हुए थे और कुछ बातचीत कर रहे थे बताया जा रहा है कि जिन लोगों को गोली मारी गई वह सिविल ड्रेस में थे।
दोपहर 3:00 बजे के करीब अचानक पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर के बहस हुई और यह मामला आपसी झगड़े में बदल गया जिसमें सिक्किम पुलिस के लांस नायक प्रवीण राय ने अपने तीन पुलिसकर्मी साथियों पर गोली चला दी।
ADVERTISEMENT
दिल्ली के केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूछताछ की जा रही है। सवाल ये है कि आखिरकार ऐसी क्या वजह थी जिसमें लांस नायक प्रवीण राय ने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT