दिल्ली में एक जिम में ट्रेडमिल में आया करंट, युवक की मौत, सक्षम की मौत का जिम्मेदार कौन? क्या जागेगी सरकार?
Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में जिम करते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में जिम करते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये घटना सेक्टर 15 में जिम के अंदर हुई। ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त इस युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है।
डीसीपी रोहिणी के मुताबिक, 18 जुलाई को एक अस्पताल से एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि युवक का नाम सक्षम है और वो 24 साल का था। ये भी पता चला कि रोहिणी सेक्टर 15 स्थित एक जिम से उसे बेहोशी की हालत में बीएसए अस्पताल लाया गया था। पता चला कि सक्षम ने जिम ज्वाइंन कर रखा था। वो ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था।
ADVERTISEMENT
अचानक उसमें करंट आ गया, जिससे सक्षम बेहोश हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। ये करंट कैसे ट्रेडमिल में आ गया, इसको लेकर जांच जारी है? सक्षम सेक्टर 19 में अपने परिवार के साथ रहता था। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
सक्षम मेल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था। पुलिस ने जिम संचालक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
हालांकि इससे कई सवाल जरूर खड़े हो गए हैं, मसलन
ADVERTISEMENT
ये जिम्मेदारी किसकी थी कि मशीन एक दम ठीक-ठाक रहे?
ट्रेडमिल में करंट कैसे आ गया?
क्या सरकार की तरफ से जिम को लेकर कोई सुरक्षा Audit किया जाता है?
जिम को लेकर सरकार की क्या Policy है?
जिम में कई एसी, लाइट्स और पंखे समेत कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण चल रहे होते हैं, क्या बिजली विभाग द्वारा लोड चेक नहीं किया जाता?
जाहिर है इस दुर्घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं और एक परिवार को भी उजाड़ दिया है। ऐसे में आने वाले वक्त में सरकार को इस संबंध में सख्त दिशा-निर्देश बनाने चाहिेए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।
ADVERTISEMENT