Delhi Riots Case : अंकित शर्मा के हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

ADVERTISEMENT

Delhi Riots Case : अंकित शर्मा के हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया
social share
google news

Delhi Riots Case : दिल्ली दंगों में मारे गए अंकित शर्मा के आरोपी मुंतजिम उर्फ मूसा कुरेशी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी 2020 से फरार चल रहा था। आरोपी तेलंगाना राज्य में छिपा हुआ था।

Ankit Sharma : अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू से 52 बार वार किया गया था। कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था। जांच के दौरान पता चला था कि आरोपी तेलंगाना राज्य में छिपा हुआ है और वो वहां पिछले छह महीनों से रह रहा था। स्पेशल सेल की टीम तेलंगाना पहुंची और उन्होंने कुछ दिन तक आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी। पता चला कि आरोपी एक केमिस्ट की दुकान पर आता है। 10 अक्टूबर को आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ पर पता चला कि वो 8वीं क्लास तक पढ़ा है और पेशे से दर्जी है। वो अपहरण के एक मामले में भी जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद वो अपने रिश्तेदार के यहां काम करने लगा, लेकिन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने क्राइम करना फिर शुरू कर दिया।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, साल 2018 में आरोपी अपनी पत्नी के साथ मुंबई गया और वहां बकरियों की खरीद-फरोख्त करने लगा। जब वह फिर से दिल्ली आया तो वह अपने दो दोस्तों सलामन @ हसन @ मुल्ला @ नन्हे और समीर से मिला। 24 फरवरी 2020 को दोनों आरोपी मुंतजिम के चांद बाग स्थित घर आए। शाम को उन सभी ने नॉर्थ ईस्ट में चल रहे दंगों में भाग लेने की योजना बनाई। अगले दिन 25.02.20 को तीनों आरोपी फिरदौस मस्जिद, मुस्तफाबाद के पास इकट्ठे हुए। आरोपी उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में चल रहे दंगों में भी शामिल हो गए। आरोपी मुंताजिम उर्फ ​​मूसा कुरैशी ने अपने सहयोगियों और अन्य के साथ चांद बाग के पास अंकित शर्मा की हत्या कर दी । इस मामले में उसके साथ के दो दोस्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜