Sidhu Moose Wala: सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में अहम मोड़, गैंगस्टर लॉरेंस की आवाज की सीएफएसएल जांच शुरु

ADVERTISEMENT

Sidhu Moose Wala: सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में अहम मोड़, गैंगस्टर लॉरेंस की आवाज की सीएफएसएल जांच ...
social share
google news

Sidhu Moose Wala Murder Case: गैंग्स्टर लारेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को पंजाब (Punjab) से आज दिल्ली (Delhi) लाया गया है जहां उनके वायस सैंपल (Voice Sample) की फोरेंसिक जांच (Forensic Investigation) दिल्ली के CBI -CFSL लैब में की जा रही है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में जेल से एक आडियो आया था जिसमें ये दावा किया गया था कि आवाज इन दोनों गैंगस्टरों की है। अब लैब में इस आवाज की जांच की जा रही है। 

फोन कॉल ऑडियो और गैंगस्टरों के वायस सैंपल का फोरेंसिक मिलान दिल्ली के CFSL लैब में किया जा रहा है। गैंगस्टर मामले में NIA भी जाँच कर रही है। जिसमे NIA ने लारेंस बिश्नोई सहित करीब 15 गैंगस्टरों और पंजाब के सिंगरों से भी पूछताछ कर चुकी है।

जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उसके बाद जेल में लॉरेंस के पास एक कॉल आया था कॉल करने वाले ने कहा कि मैं केहा ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी जिसके जवाब में कथित तौर पर लॉरेंस ने कहा था कि लॉरेंस- मारता...? यानि क्या मार दिया? जिसके बाद कॉलर ने कन्फर्म किया कि मारता...मारता यानि मार दिया। यहां लॉरेंस कॉल करने वालेको बोलता है कि ओके..कट्ट दो यानि फोन काट दो।

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा था। ऑडियो में दावा किया गया था कि मूसेवाला की हत्या करने के बाद एक शूटर ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को फोन पर हत्या की सूचना दी थी। एनआईए जानना चाहती कि ऑडियों में असल आवाज किसकी है।

इतना ही नहीं गोल्डी बरार ने तो खुल्लम खुल्ला सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने की जिम्मेदारी भी ली थी। यही वो ऑडियो है जिसकी जांच एनआईए कर रही है। इसी ऑडियो से मिलान के लिए लॉरेंस का वाइस सैंपल लिया जा रहा है। एनआईए ने लॉरेंस के साथ ही गैंग्सटर संपत नेहरा के भी वॉइस सैंपल लिए हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜