सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील कुमार के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट फाइल कर सकती है दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच

ADVERTISEMENT

सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील कुमार के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट फाइल कर सकती है दिल्ली पुलिस की क्...
social share
google news

सागर पहलवान हत्याकांड का मुख्य आरोपी है अंतराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार। क्राइम ब्रांच की करीब 3 महीने की तफ्तीश में सामने आया है कि इस मामले में सुशील कुमार समेत कुल 20 आरोपी है।जिसमे से अब तक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ये 15 गिरफ्तारियां दिल्ली एनसीआर और हरियाणा से हुई है। इस मामले में पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे है जिसमें तीन ईनामी बदमाश भी शामिल है जो सभी फिलहाल फरार चल रहे है। सागर हत्याकांड के ये ईनामी बदमाश है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

*प्रवीण उर्फ चोटी, आसौदा गाँव

ADVERTISEMENT

*जोगेंद्र काला आसौदा गाँव

*राहुल

ADVERTISEMENT

जांच के दौरान पता चला है की वर्चस्व की लड़ाई के चलते सागर पहलवान की हत्या की गई थी ,जिसमे एक वजह सुशील कुमार की पत्नी के नाम का वो फ्लेट भी था जिसमे सागर धनखड़ रहता था। तफ्तीश में यह बात भी सरकारी कागज़ों में दर्ज की गई है की सुशील पहलवान के खेमे के जूनियर पहलवान सागर पहलवान के खेमे में चले गए थे जिससे भी सुशील पहलवान नाराज था।

ADVERTISEMENT

दिल्ली का टॉप मोस्ट गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार, 7 लाख था इनाम, जानिए सुशील पहलवान से क्या है कनेक्शन

क्राइम ब्रांच की तफ्तीश के मुताबिक 4 मई की शाम सुशील और अन्य आरोपियों की मीटिंग हुई थी जिसके बाद 4 और 5 मई की रात ही छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान के साथ मारपीट की गई जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

सागर पहलवान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सागर की मौत death due to severe damage as result of blunt object impact आई थी यानि सागर पर किसी भारी चीज का वार किया गया था जो उसकी मौत की वजह बनी।

तफ्तीश में इस हत्याकांड मे दिल्ली पुलिस ने FIR no 218/21 5 मई 2021 को उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन थाना में दर्ज की थी। इस एफआईआर में IPC की धारा 302 यानी हत्या, 308 यानी जानलेवा चोट पहुंचाना, 307 हत्या का प्रयास, 364, 365 यानी अपरहण, 147, 149, 269, 188, 342, 325, 452, 505 (2) 392, 394, 397, 411,120 यानी आपराधिक साजिश, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 50 से ज़्यादा गवाह बनाए हैं। वहीं मारपीट की घटना जिस मोबाइल फोन में कैद हुई उसकी फुटेज की फोरेंसिक रिपोर्ट कुछ सीसीटीवी की फुटेज छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद लोगों के बयान पुलिस टीम के बयानो को भी तफ्तीश में शामिल किया गया है।

तफ्तीश में सामने आया है कि कैसे सुशील पहलवानी की आड़ में सागर हत्याकांड में शामिल आरोपी और पहलवानों के दोनों खेमे के लोग विवादित जमीन खरीद फोरख्त कब्जा दिलाना उगाही के रेक्ट से जुड़े थे। तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है की पहलवानों के दोनों खेमे के लोग गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़े हुए थे।

ये है बदमाशों की C कंपनी, कई राज्यों की पुलिस के लिए ऐसे बने सिरदर्द

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜