दिल्ली पुलिस के कुछ Special CP's ने पुलिस की साख को लगाया बट्टा, कमेटी ने छेड़छाड़ मामले में SPECIAL CP से मांगा जवाब
Delhi Police Special CP Molestation: दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सीपी ने एक महिला एएसआई से छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत बाकायदा महिला पुलिस कर्मी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से की थी।
ADVERTISEMENT
Delhi Police Special CP Molestation: दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सीपी द्वारा एक महिला एएसआई से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में गठित कमेटी ने स्पेशल सीपी से जवाब मांगा है। देखना होगा कि इस पर स्पेशल सीपी क्या जवाब देते हैं? कैसे वो इस केस को जस्टिफाइड करते हैं? दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद कमेटी अंतिम निर्णय लेगी। गौरतलब है कि इसकी शिकायत बाकायदा महिला पुलिस कर्मी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से की थी। इसको लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले भी एक स्पेशल सीपी का नाम सतीश कौशिक केस में सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने सतीश के दोस्तों से घटना के वक्त फोन पर बात की थी।
ADVERTISEMENT
आरोप है कि स्पेशल सीपी ने अपने आफिस के अंदर महिला से छेड़छाड़ की। स्पेशल सीपी ने कहा था कि तुम बहुत सुंदर लग रही हो। आरोप है कि जैसे ही महिला एएसआई हंस पड़ी तभी अधिकारी ने उसका हाथ पकड़ लिया गया था। जब महिला एएसआई ने इसका विरोध किया तो उसे धमकाया गया। इस संबंध में गठित एक कमेटी को हेड एक महिला स्पेशल सीपी कर रही है। साथ साथ इस कमेटी में दो डीसीपी भी शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
क्या होगी कानूनी कार्रवाई?
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए तो स्पेशल सीपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस वक्त दिल्ली पुलिस में कई स्पेशल सीपी है। ये सवाल पूछा जा रहा है कि वो अधिकारी कौन है?
कई अहम पोस्टिंग सर्व की है अधिकारी ने!
सूत्रों की मानें तो इस अधिकारी ने डिस्ट्रिक से लेकर ट्रैफिक, रेंज समेत तमाम पोस्टिंग सर्व की है। अधिकारी की तैनाती राष्ट्रपति भवन में भी रही है। इस आरोप से वो बैकफुट पर है। क्या सीनियर पुलिस अधिकार से मामला दबा तो नहीं देंगे? ये सवाल बना हुआ है। ये भी बताया गया है कि महिला एएसआई का ट्रांसफर कर दिया गया है।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एक्शन लेंगे?
सवाल ये उठता है कि क्या संबंध में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एक्शन लेंगे।
क्या स्पेशल सीपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जाएगा और कानून के मुताबिक उन पर कार्रवाई होगी?
जानकारों का मानना है कि पुलिस अधिकत्तर महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लेती है, लेकिन हाई प्रोफाइल मामला है, लिहाजा पहले मामले की जांच की जा रही है। सवाल ये भी है कि
क्या सीनियर अधिकारी इस मामले को दबा तो नहीं देंगे?
क्या डर की वजह से महिला एएसआई कंपलेंट तो वापस नहीं ले लेगी?
क्या महिला गलत फहमी का शिकार हुई और उसे लगा कि स्पेशल सीपी उनसे गंदा मजाक कर रहे हैं?
क्या स्पेशल सीपी ने Limit Cross की?
सवाल कई है। ये भी सच है कि एक आरोप की वजह से किसी के कैरियर पर सवाल नहीं आना चाहिए, लेकिन अगर गलती है तो उसे सजा तो जरूर मिलनी चाहिए।
सवाल ये भी कि इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई जल्द होगी?
किन-किन अधिकारियों पर लगे है संगीन इल्जाम!
इसके अलावा दिल्ली में एक डीसीपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। ये उस वक्त की बात है, जब दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी हुआ करते थे। इस डीसीपी को हटा दिया गया था। इसके अलावा हाल ही में द्वारका जिले के डीसीपी रहे शंकर चौधरी को भी हटा दिया गया था। उन पर एक पार्टी में बदसलूकी करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा कई डीसीपी पर पुलिस के फंड के दुरूपयोग का आरोप लगा है। आरोप है कि एक डीसीपी ने तो अपने आफिस पर 12 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। साथ-साथ नई दिल्ली जिले में तैनात रहे एक डीसीपी ने एक ट्रैफिक पुलिस वाले को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके अलावा कई बार दिल्ली पुलिस के एसएचओ से लेकर कई अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस चुके हैं, लेकिन सच ये है कि सीनियर अधिकारियों के खिलाफ कोई खास एक्शन नहीं होता है।
ADVERTISEMENT