Delhi Police: शंभू दयाल के बेटे को मिली दिल्ली पुलिस में नौकरी
Delhi Police: दिल्ली के मायापुरी में झपटमार द्वारा मारे गए एएसआई शंभू दयाल के बेटे दीपक मीणा को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिल गई।
ADVERTISEMENT
Delhi Police: दिल्ली के मायापुरी में झपटमार द्वारा मारे गए एएसआई शंभू दयाल के बेटे दीपक मीणा को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिल गई है। उनकी सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती हुई है। इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि दिल्ली के मायापुरी में चाकू से किए गए हमले में एएसआई शंभू दयाल (ASI Shambhu Dayal) जख्मी हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई थी।
"एलजी ने दिल्ली पुलिस (नियुक्ति और भर्ती) नियम, 1980 की धारा 30 के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया और इस तरह की छूट के लिए पुलिस आयुक्त की सिफारिशों को मंजूरी दी।"
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि शंभू दयाल परिवार के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे। तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये नियुक्ति की गई है।
क्या कहा दिल्ली के LG ने?
ADVERTISEMENT
इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने Tweet किया - 'श्री शंभु दयाल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था। दिल्ली पुलिस की सभी रैंक और फ़ाइल, उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगी।
आज उनके बेटे दीपक को दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT