गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस में भारी फेरबदल, दोनों Law and Order के स्पेशल सीपी हटाए गए, नए लगाए गए

ADVERTISEMENT

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस में भारी फेरबदल, दोनों Law and Order के स्पेशल सीपी हटाए गए, नए ल...
Delhi Police Reshuffle Updates
social share
google news

Delhi Police Reshuffle Updates: दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के Law and Order के दोनों विशेष आयुक्तों, ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी, आर्थिक अपराध शाखा के स्पेशल सीपी, क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी, स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी समेत कुल 27 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। ये तबादले 26 जनवरी से पहले किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

 

आईपीएस अधिकारी आर पी उपाध्याय होंगे स्पेशल सेल के हेड

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के नए मुखिया अब 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी आर पी उपाध्याय होंगे, जबकि लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रविंद्र यादव और मधुप तिवारी को सौंपी गई है। ये दोनों जोन 1 और जोन दो की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि आर्थिक अपराध शाखा की मुखिया रही शालिनी सिंह को अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का मुखिया बना दिया गया है। उनकी जगह स्पेशल सीपी एस एस यादव को आर्थिक अपराध शाखा का हेड बनाया गया है।

डीसीपी नई दिल्ली प्रणव तायल की जगह अब देवेश महेला होंगे नई दिल्ली के डीसीपी

ADVERTISEMENT

दिल्ली ने संसद सुरक्षा उल्लंघन और इज़राइल दूतावास के बाहर लगातार दूसरे हमले जैसे नए उभरते खतरों को देखा है। इस लिहाज से संसद में हुई भारी चूक के बाद नई दिल्ली जिले के डीसीपी प्रणव तायल को हटा दिया गया है, उनका ट्रांसफर स्पेशल ब्रांच में कर दिया गया है और उनकी जगह एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश महेला को नई दिल्ली जिले की कमान सौंपी गई है।

ADVERTISEMENT

दीपेंद्र पाठक और सागर प्रीत हुड्डा को क्रमश: स्पेशल सीपी सिक्योरिटी और स्पेशल सीपी Media Cell Division बनाया गया है।

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा, जो अंतरराज्यीय समन्वय के लिए नोडल एजेंसी है, की प्रमुख शालिनी सिंह (आईपीएस 1996 बैच) होंगी। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी रहे एचजीएस धालीवाल को स्पेशल सीपी ट्रैफिक लगाया गया है।

अभी क्यों किए गए ट्रांसफर?

दरअसल, ये ट्रांसफर ठीक गणतंत्र दिवस समारोह से पहले किए गए हैं। कहा जा रहा है कि लंबी मंत्रणा के बाद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने ये तबादले किए हैं। इसमें कई पहलुओं का ध्यान रखा गया है। 

कई डीसीपी के भी हुए ट्रांसफर

कई डीसीपी के भी ट्रांसफर हुए हैं। अपूर्वा गुप्ता को डीसीपी ईस्ट बनाया गया है। सुरेंद्र चौधरी डीसीपी शाहदरा, रोहित मीणा डीसीपी साउथ-वेस्ट, एम हर्षवर्धन डीसीपी सेंट्रल और अंकित सिंह डीसीपी द्वारका होंगे।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜