देखें वीडियो - Delhi Police: थाने के पास 'टल्लियों' का जमावड़ा, किया दिल्ली पुलिस कमिश्नर के घर पर फोन!
Delhi Police: दिल्ली के कोटला मुबारक पुर थाने में छाम छलकाने के दो वीडियो सामने आए हैं। इलाके के लोगों ने इन वीडियोज को बनाया है और आला अधिकारियों को भेज दिया है। ऐसे में इन वीडियोज के आने के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि साउथ दिल्ली में इस इलाके
ADVERTISEMENT
Delhi Police: दिल्ली के कोटला मुबारक पुर थाने में छाम छलकाने के दो वीडियो सामने आए हैं। इलाके के लोगों ने इन वीडियोज को बनाया है और आला अधिकारियों को भेज दिया है। ऐसे में इन वीडियोज के आने के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि साउथ दिल्ली में इस इलाके में पुलिसिंग हो रही है या फिर नहीं?
पहली वीडियो 14 फरवरी की है। ये वीडियो रात 10 बजे बनाई गई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोग खुले में शराब पी रहे हैं। इलाके में रहने वाले मंजित सिंह चुग ने बताया कि उन्होंने ये वीडियो डीसीपी साउथ चंदन चौधरी को भेज दी है। साथ साथ मंजीत चुग ने इस बाबत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के घर पर काल नोट करवा दी।
मंजीत सिंह चुग के मुताबिक, थोड़ी देर में वापस दिल्ली के सीपी के घर के स्टाफ का फोन आया कि ये वीडियो पुरानी है। इस पर मंजीत सिंह चुग बिफर पड़े और उन्होंने चुनौती दी कि दिल्ली पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच करवा ले।
ADVERTISEMENT
इसके बाद मंजीत सिंह चुग ने वीडियो डीसीपी साउथ को भेज दिए। इसके बाद डीसीपी की तरफ से आश्वासन दिया गया कि इसकी जांच कराई जाएगी।
ADVERTISEMENT
मंजीत सिंह चुग ने बताया कि शुक्रवार को एसीपी अरुण चौहान का फोन आया और उन्होंने मिलने के लिए बुलाया। मंजीत सिंह ने कहा कि एसीपी ने कहा कि वो एसएचओ से इस संबंध में मुलाकात कर लें, जिस पर मंजीत चुग ने इनकार कर दिया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि एसएचओ सुनील गोडियाल को जब इस बाबत अवगत कराया गया तो उन्होंने ये कह कर पल्ला झाड़ लिया कि वीडियो पुरानी है, लेकिन असलियत ये है कि ये वीडियो नई है।
ADVERTISEMENT