दिल्ली पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन वर्चस्व', गैंग्स ऑफ़ दिल्ली' का शॉर्प शूटर धर लिया गया

ADVERTISEMENT

दिल्ली  पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन वर्चस्व', गैंग्स ऑफ़ दिल्ली' का शॉर्प शूटर धर लिया गया
social share
google news

पकड़ा गया काला जठेड़ी गैंग का गुर्गा

LATEST CRIME NEWS: दिल्ली पुलिस ने अपनी नई और कामयाब मुहिम ऑपरेशन वर्चस्व के तहत NCR के खूंखार अपराधी काला जठेड़ी गैंग के प्रवीन उर्फ टोना को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है। टोना के बारे में ये बात मशहूर है कि वो छूटते ही गोली मारता है, और निशाना सटीक रहता है। टोना पर एक कारोबारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और गोली चलाकर धमकाने का संगीन आरोप है।

दिल्ली पुलिस के पास एक खबर आई थी। जिसमें बलविंदर नाम के एक कारोबारी ने पुलिस ने शिकायत की कि उसके मोबाइल पर किसी काला जठेड़ी गैंग के नाम पर किसी ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

ADVERTISEMENT

पुलिस के पास दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक जब कारोबारी ने उस मोबाइल कॉल पर आई धमकी को नज़र अंदाज़ कर दिया तो 10-15 मिनट के बाद ही उसके घर के दरवाजे पर किसी ने फायरिंग कर दी।

कारोबारी से मांगी थी 20 लाख की फिरौती

ADVERTISEMENT

DELHI CRIME NEWS: ये शिकायत मिलते ही पुलिस फौरन एक्टिव हो गई। पुलिस ने फौरन मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और कारोबारी को जिस नंबर से फोन आया था उसकी ट्रैकिंग शुरू कर दी।

ADVERTISEMENT

इसी बीच 14 फरवरी के रोज पुलिस को इत्तेला मिली कि एक फरार आरोपी नज़फ़गढ़ के इलाक़े में दिखा है। पुलिस ने फौरन दो छापामारी टीमें तैयार की और उस आरोपी की तलाश में निकल पड़ी। नज़फ़गढ़ की रेलवे लाइन के पास पुलिस को एक शख्स आवारागर्दी करता दिखाई दिया।

पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसकी पहचान प्रवीन उर्फ टोना के रूप में हुई। बकौल पुलिस टोना का ताल्लुक दिल्ली के नामी बदमाश काला जठेड़ी गैंग से है। टोना पहले से ही पुलिस के लिए वॉन्टेड था। उसके ख़िलाफ़ रंगदारी वसूलने, हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसके कब्ज़े से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश में है कि इस टोना नाम के बदमाश ने काला जठेड़ी गैंग के साथ मिलकर कितनी वारदातों को अंजाम दिया और काला जठेड़ी गैंग में उसकी हैसियत क्या था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜