इकतरफा प्यार में दोस्त ने दे दी कसाई को सुपारी और ले ली दोस्त की जान, पुलिस ने ऐसे खोल दिया हत्या का सारा राज

ADVERTISEMENT

इकतरफा प्यार में दोस्त ने दे दी कसाई को सुपारी और ले ली दोस्त की जान, पुलिस ने ऐसे खोल दिया हत्या क...
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसा सनसनीखेज मर्डर का पर्दाफाश किया जिसके बारे में सुनने के बाद हर कोई हैरत में है। असल में ये किस्सा एक सुपारी किलिंग का भी है। और अब तक की जांच में पुलिस का खुलासा कहता है कि हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बाकायदा एक कसाई को सुपारी दी गई जिसने उसी बेरहमी से हत्या की वारदात अंजाम दी जिस बेरहमी के साथ एक कसाई किसी जानवर को काटता है। 

रास्ते पर लाश मिलने की खबर

Murder Solve: असल में मंगलवार को सेंट्रल दिल्ली के सदर बाजार पुलिस को खबर मिली कि एक शख्स की लाश सुनसान रास्ते पर पड़ी है। उसका गला कटा हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने देखा तो उस वक्त उस शख्स की सांस चल रही थी, हालांकि उसका गला रेता हुआ था और चारो तरफ खून फैला हुआ था। मौके पर पहुँची पुलिस ने फौरन पीसीआर वैन में उसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में इलाज के बावजूद उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। वो लड़का तो मर गया लेकिन पुलिस की जान हलक में अटक गई क्योंकि अब उसके सामने इस अंधे केस के एक एक तार को सुलझाना जरूरी हो गया था ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर मरने वाला कौन है और उसे मारने वाला कौन?

पुलिस की तफ्तीश

पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मरने वाले की पहचान मोहम्मद समीर के तौर पर हुई। मोहम्मद समीर दिल्ली के ही सुल्तानपुरी इलाके का रहनेवाला था। इतनी कामयाबी मिलने के बाद अब पुलिस ने अपनी तफ्तीश और तेज कर दी। पुलिस ने उस जगह से तहकीकात शुरू की जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मौका ए वारदात से जांच चालू की और सबसे पहले उस पूरे इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस को कुछ ब्लर फुटेज मिलीं लेकिन उसने केस की गुत्थी सुलझाने की राह दिखा दी। उस फुटेज में पुलिस को एक बाइक पर दो लोग गुजरते हुए दिखे। इनमें एक आदमी बाइक लेकर कहीं गया और फिर वहीं वापस आ गया। यानी उस जगह पर बाइक वालों की एक्टिविटी दिखी, जो संदिग्ध थी। लेकिन चेहरा पहचानना मुश्किल था। यानी जिन पर शक था, उनकी पहचान नहीं हो रही थी।

ADVERTISEMENT

मोबाइल फोन से खुला राज

इस बीच मृतक मोहम्मद समीर का मोबाइल फोन पुलिस ने चेक किया। देखा कि उसके मोबाइल पर एक व्हाट्स एप कॉल आई है। इत्तेफाक से इस कॉल के डिसप्ले पिक पर जिस आदमी की तस्वीर थी, बाइक में सवार दो में से एक आदमी वो लग रहा था। हालांकि क्लीयर नहीं था, क्योंकि फुटेज साफ नहीं थी। अब पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई। पता चला कि समीर पहले सदर बाजार इलाके में ही रहता था, लेकिन फिर सुल्तानपुरी शिफ्ट हो चुका था। हालांकि वो अपने दोस्तों से मिलने सदर बाजार आया करता था।

सीसीटीवी से पकड़ा आरोपी

पुलिस ने जब उस मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू किया, तो वो स्विच्ड ऑफ मिला। ये अपने आप में शक की बात थी। आखिरकार पुलिस ने मोहम्मद आमिर को पकड़ लिया, जिसकी सीसीटीवी तस्वीर सामने आई थी। पूछताछ में उसने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर कत्ल की बात कबूल की। आमिर ने बताया कि उसने रिजवान के साथ मिलकर मर्डर प्लान किया था।

ADVERTISEMENT

इकतरफा प्यार के लिए दे दी सुपारी

आमिर और समीर बचपन से सदर बाजार में बड़े हुए थे। छानबीन में पता चला कि दोनों की दो-दो शादी हो चुकी थी। लेकिन समीर की पहली बीवी ने उसे छोड़ दिया था, उधर, आमिर की नजर बचपन के दोस्त समीर की दूसरी बीवी पर थी।  उसे समीर की बीवी से इकतरफा इश्क हो गया था और वो उसे किसी भी सूरत में हासिल करना चाहता था लिहाजा उसने इसके लिए बाकायदा अपने कसाई दोस्त को सुपारी दे दी थी। इत्तेफाक से जिस कसाई ने हत्या की वो मोहम्मद समीर का भी दोस्त था। जिसके चलते उसने प्लानिंग की। कसाई को सुपारी दे दी और फिर दोनों ने मिलकर मोहम्मद समीर को मार डाला। फिलहाल पुलिस कसाई रिजवान की तलाश कर रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜