दिल्ली की सड़क पर फिर दिखा गुस्सा, कैब ड्राइवर को मार डाला, मारने वाला नाबालिग, नाबालिगों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं?
Delhi Crime News: दिल्ली के महरौली इलाके में रेड रेज का मामला सामने आया है। इस दौरान एक कैब ड्राइवर की हत्या हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में नाबालिग को पकड़ा है।
ADVERTISEMENT
हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Police Mehrauli Road Rage Case : दिल्ली के महरौली इलाके में रेड रेज का मामला सामने आया है। इस दौरान एक कैब ड्राइवर की हत्या हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में नाबालिग को पकड़ा है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या नाबालिगों में कानून का डर खत्म हो चुका है? नाबालिग होने की वजह से कानून भी लाचार है, ऐसे में ये बहस छिड़ गई है कि क्यों न नाबालिगों की उम्र और ऐसी परिस्थितियों को लेकर सख्त कानून बनाया जाए। सरकार को इस विषय पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। बेशक, जिसकी मौत हुई वो गरीब था, लेकिन सवाल ये भी है क्या सरकार में बैठे लोगों की सिर पर जूं रेंगेगी या नहीं?
ये सनसनीखेज वारदात दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना इलाके में हुई, जहां पर तीन बाइक सवार युवकों ने आगे निकलने के चक्कर में कैब ड्राइवर से पहले झगड़ा किया। फिर चाकू मारकर ड्राइवर की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, कैब ड्राइवर मनोज कुमार गुड़गांव की एक कंपनी में कैब चलाता था। गुरुवार की शाम मनोज कुमार ने पहले मालवीय नगर से कंपनी के पांच कर्मियों को पिक किया और फिर वो एक कर्मचारी को पिक करने महरौली गए। इसी दौरान महरौली में सड़क सकरी होने की वजह से कैब जाम में फंस गईं। रात करीब साढ़े आठ बजे स्कूटी पर तीन लड़के पीछे से आए और कैब ड्राइवर मनोज से आगे निकलने के लिए रास्ता देने को कहने लगे, लेकिन जगह न होने की वजह से मनोज स्कूटी ड्राइवर को रास्ता नहीं दे पाया।
इसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया और तभी एक युवक ने मनोज पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद तीनों भाग निकले। पुलिस को काल किया गया। इस बीच आसपास मौजूद लोग तुरंत मनोज को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मनोज की रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला। इस दौरान पुलिस को पता लगा की तीनो में से एक आरोपी महरौली के पास के ही इलाके में है, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अब पुलिस बाकी के दो आरोपियों की तलाश में है। पकड़ में आया आरोपी नाबालिग है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT