मास्क नहीं पहनने पर RCB के इस IPL खिलाड़ी का पुलिसवालों ने पीट-पीटकर ऐसे मुंह सुजा दिया

ADVERTISEMENT

मास्क नहीं पहनने पर RCB के इस IPL खिलाड़ी का पुलिसवालों ने पीट-पीटकर ऐसे मुंह सुजा दिया
social share
google news

मास्क न पहनने की मिली ऐसी सज़ा

LATEST CRIME NEWS: जो लोग IPL खेलते हैं और जो IPL के मैचों को बड़े चाव से देखते हैं, वो विकास टोकस का नाम अच्छी तरह जानते होंगे, क्योंकि वो RCB टीम का हिस्सा हैं। मैदान पर विरोधी टीम और उनके खिलाड़ियों का हुलिया बिगाड़ने में माहिर विकास टोकस के खुद अपने चेहरे का हुलिया पूरी तरह से बिगड़ चुका है।

क्योंकि दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने उनका चेहरा मार मार कर सुजा दिया। अगर उसे फिल्मी अंदाज़ में कहें तो पूरी तरह से फोड़ डाला।

ADVERTISEMENT

अब सवाल उठता है कि दिल्ली पुलिस के सिपाही ने विकास टोकस को क्यों ठोंक दिया और मार मारकर चेहरे पर बाउंड्री लाइन बना दी। तो उसका जवाब ये है कि गाड़ी चलाते वक्त विकास ने मास्क नहीं पहना था, जिस पर दिल्ली पुलिस के सिपाही ने चालान काटना चाहा तो चालान न कटवाने के लिए हुई जद्दोजहद में सिपाही ने विकास टोकस के चेहरे पर ही रसीद काट दी।

मार मारकर भूत बना दिया

ADVERTISEMENT

DELHI POLICE CRIME:RCB की टीम से IPL खेलने वाले और रणजी ट्रॉफी खेलने वाले क्रिकेटर विकास टोकस का इल्ज़ाम है कि मास्क का चालान करने के नाम पर दिल्ली पुलिस के सिपाही ने पहले तो जमकर उसे धुना। मार मारकर भूत बना दिया और फिर घंटों थाने में बिठाकर परेशान भी किया।

ADVERTISEMENT

विकास टोकस ने इस सिलसिले में एक पत्र दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को भेजकर अपना दुखड़ा गाया है और गुज़ारिश की है कि आरोपी सिपाही के ख़िलाफ कार्रवाई भी की जाए।

चालान काटने पर शुरू हुई थी बहस

CRIME NEWS IN HINDI:क़िस्सा कुछ यूं है कि क्रिकेटर विकास टोकस 26 जनवरी को दोपहर क़रीब 11.55 पर अपने एक साथी क्रिकेटर के घर से अपने घर मोहम्मदपुर की तरफ कार से जा रहे थे। कार में वो अकेले थे इसलिए उन्होंने मास्क को ढंग से नहीं लगा रखा था। तभी भीखाजी कामा पैलेस वाले चौराहे पर एक सिपाही ने उन्हें देखा और उनकी गाड़ी के पास आ गया।

सिपाही को नज़दीक आता देख विकास ने अपना मास्क पहन लिया। मगर सिपाही ने इसे बेइमानी माना और उनका 2000 रुपये का चालान काटने लगा। क्रिकेटर ने चालान न देने के लिए बहस शुरू कर दी और अपनी दलील से ये बताने की कोशिश की कि उसने क्यों अपना मास्क नीचे कर रखा था।

पहले बना बात का बतंगड़ फिर हुआ फिल्मी तमाशा

DELHI CRIME STORY: ये बहस अच्छी खासी लम्बी खिंची तो देखने दिखाने तक जा पहुँची। तब दिल्ली पुलिस के सिपाही ने आव न देखा ताव और वहीं क्रिकेटर के चेहरे पर अपने हाथों की बैटिंग दिखानी शुरू कर दी।

अब बात का बतंगड़ बन ही चुका था और चौराहे पर अच्छा खासा तमाशा भी खड़ा हो गया। लेकिन दिल्ली पुलिस के सिपाही ने फिर अपनी ताकत और हैसियत दोनों ही दिखा दी और क्रिकेटर को घसीटकर भीखाजी कामा पुलिस चौकी ले गए।

चौराहे पर जो नाटक हुआ वो तो एक हिस्सा था। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो फिल्मी ड्रामे से कम नहीं।

क्रिकेटर ने की पुलिस कमिश्नर से शिकायत

DELHI CRIME STORY IN HINDI:विकास टोकस के मुताबिक पुलिस के सिपाही पूरन सिंह मीणा ने विकास के मुंह पर ज़ोर से मुक्का मारा जिससे वो बुरी तरह से जख़्मी हो गया। लेकिन उसके बाद जितेंद्र नाम के पुलिस कांस्टेबल और भीखाजी कामा पैलेस के चौकी इंचार्ज ने पहले तो गाड़ी ज़ब्त करने को कहा। उसके बाद रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए उसे आरके पुरम पुलिस स्टेशन ले गए। और वहां पुलिस वालों ने फिर अपना रंग दिखाया।

पहले तो एक घंटे तक उसे बुरी तरह परेशान किया, तभी एक पुलिसवाले ने कहा कि आज 26 जनवरी है, इस पर केस ठोक दो कि इसने चौराहे पर तैनात पुलिस की रायफल छीनने की कोशिश की। केस सॉलिड बनेगा, FIR लिखो। इसके बाद पुलिसवालों ने विकास को पूरी तरह से घेरकर पहले तो एक सादे कागज़ पर साइन करवाए और तब जाकर उसे छोड़ा।

क्रिकेटर विकास टोकस ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को लिखी एक चिट्ठी में अपनी पूरी आपबीती बताई। साथ ही ये मांग भी की है कि भीखाजी कामा पैलेस चौकी के इंचार्ज, पुलिस कांस्टेबल पूरन सिंह मीणा और कांस्टेबल जितेंद्र के ख़िलाफ कार्रवाई की जाए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜