दिल्ली पुलिस के अफसरों ने क्या घूस ली? देने वाले ने घूस क्यों दी? वाहन चोर ने की पुलिसवालों की शिकायत
Delhi Police Inspector Suspended: दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Police Inspector Suspended: दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर लाखों रुपए घूस लेने का आरोप है। अरुणाचल प्रदेश पुलिस की शिकायत के बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी संजय कुमार सैन ने ये कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों से रिश्वत मांगी जा रही थी, वो एक मंत्री के रिश्तेदार है। इसकी शिकायत गृह मंत्रालय में भी हुई थी, लेकिन यहां सवाल ये है कि इस केस के आरोपी ने शिकायत क्यों की?
क्या उक्त लोगों ने ये जानते हुए एसयूवी खरीदी थी कि ये चोरी की है?
क्या उन्हें ये एसयूवी सस्ती मिल रही थी?
ADVERTISEMENT
किसके मार्फत से ये बेची जा रही थी?
क्या मंत्री के जानकारों ने ये वाहन खरीदे थे?
ADVERTISEMENT
क्या उत्तर-पूर्व राज्यों के रसूखदार लोगों के जरिए ये वाहन बेचे जा रहे थे?
ADVERTISEMENT
क्या आरोपियों और इन रसूखदार लोगों के बीच बातचीत की सीडीआर पुलिस के पास मौजूद है? जिससे इनका लिंक स्थापित हो रहा है।
दिल्ली पुलिस के ये पुलिसकर्मी इनको परेशान कर रहे थे? ये आरोप है। यानी कुछ ऐसा मामला जरूर है, जो अभी तक सामने नहीं आया है। दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर गिरिश जैन, सब-इंस्पेक्टर अखिल कुमार और एएसआई राकेश को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि अरुणाचल प्रदेश में वाहन चोरी के एक मामले में फंसाने की धमकी देकर इन्होंने 12 लाख रुपए वसूले थे। अरुणाचल प्रदेश के आईजी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में एक शिकायत भेजी थी।
ये पुलिस कर्मी सेंट्रल डिस्ट्रिक के एएटीएस में तैनात थे। AATS (एएटीएस) की एक टीम वाहन चोरी के मामले की तफ्तीश के सिलसिले में आई थी। यहां इन पुलिसवालों ने स्थानीय व्यापारियों को फंसाने की धमकी दी और इसके बाद रुपए वसूले। इस सिलसिले में अरुणाचल प्रदेश पुलिस के दो पुलिसवालों को भी निलंबित किया गया है।
इसका वीडियो और फोटो अरुणाचल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से साझा किया था। 21 जुलाई को डीसीपी सेंट्रल ने इन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया।
ये था पूरा मामला ?
19 जुलाई को सेंट्रल डिस्ट्रिक की एएटीएस टीम ने दिल्ली में नंदनगरी निवासी सफररुद्दीन, मेरठ के सिंकदर और अरुणाचल प्रदेश के दारे कगुंग को अरेस्ट किया था। ये तीनों मिलकर गिरोह चलाते थे। ये गिरोह दिल्ली से एसयूवी चोरी करके अरुणाचल , असम और मणिपुर में बेचते थे। इंजन और चेसिस नंबर बदलकर ये लोग संबंधित राज्यों के परिवहन कार्यालय में वाहनों का नए सिरे से पंजीकृण करवा देते थे। चोरी के वाहन बरामद करने के मकसद से एएटीएस की टीम अरुणाचल गई थी।
ADVERTISEMENT