दिल्ली पुलिस ने दो अंतर-राज्यीय ड्रग कार्टेल का किया भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, 85 करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त
Delhi Crime News: आरोपियों से जब्त की गई ड्रग्स 101.62 किलोग्राम अफीम और 2 किलोग्राम हैरोइन जिसकी कीमत अंतर-राष्ट्रीय बाजार में 85 करोड़ रूपये है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो अंतर-राज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. एक महिला समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने 85 करोड़ रूपये के ड्रग्स भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के रहने वाले लखपत सिंह (43), सुरेश (24), प्रकाश पुरी (39) के अलावा असम की तसलीमा बेगम (38), उत्तराखंड के दाल चंद (36) और दिल्ली के रवी प्रकाश (34) के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपियों से जब्त की गई ड्रग्स 101.62 किलोग्राम अफीम और 2 किलोग्राम हैरोइन जिसकी कीमत अंतर-राष्ट्रीय बाजार में 85 करोड़ रूपये है। इसके अलावा हवाला के 7.5 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं.
अफीम और हैरोइन की तस्करी झारखंड और उत्तर पश्चिमी राज्यों से की जा रही थी. तस्करी में यूस हुए वाहन जिसमें एक ट्रक (UK-06-CA 7586)और एक कार Mahindra XUV 300 (CH01-CH-9786)को भी सील कर दिया है. तस्करी में यूस मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड भी बरामद किए गए है.
ADVERTISEMENT
23 अप्रेल को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इंसपेक्टर विवेकानंद पाठक और इंसपेक्टर कुलदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि लखपत और सुरेश दाल चंद के एक जानकार को सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच एक ट्रक में अफीम को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में लेकर आएंगे. पुलिस को टिप मिलने पर पुलिस ने उस एरिया में पैनी नजर बनाए रखी. 10.05 पर ट्रक (UK-06-CA-7586)संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में आया. तलाशी लेने पर लखपत के पास से 5.31 किलोग्राम अफीम और ट्रक में से 682 छोटे बेगो से 96.31 किलोग्राम अफीम बरामद हुई.
जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल मुख्य आरोपी दाल चंद को पकड़ने उत्तराखंड के किच्छा पहुंची. वहां से दूसरे आरोपी प्रकाश पुरी के बारे में पता चला और पुलिस ने उसे बरेली में धर दबोचा. उसके घर से हवाला के 7.5 लाख रुपये भी बरामद किए.
ADVERTISEMENT
स्पेशल सेल ने ड्रग सप्लायर्स के खिलाफ अपने लगातार अभियान में पूर्व में कई ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार कर और अफीम और हेरोइन की बड़ी खेप बरामद कर कई नारकोटिक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था। मणिपुर, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली/एनसीआर आदि राज्यों में सक्रिय अंतर्राज्यीय नारकोटिक ड्रग कार्टेल के बारे में जानकारी पर उत्तरी रेंज के स्पेशल सेल के अधिकारी काम कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
छानबीन जारी रही और एक के बाद एक आरोपी पकड़ा जाने लगा. इसी धर पकड़ मे एक महिला जिसका नाम तसलीमा बेगम था उसे असम से धर दबोचा. तसलीमा अपनी Mahindra XUV 300 कार में रवी प्रकाश को हेरोइन की सपलाई करने आई थी. उसी दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया.
यह भी पता चला कि ड्रग कार्टेल के सदस्य झारखंड और मणिपुर के आपूर्तिकर्ताओं से अफीम और हेरोइन की खरीद के बाद दिल्ली/एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में अफीम की आपूर्ति में शामिल हैं। झारखंड में कुछ ब्लॉक हैं, विशेष रूप से लातेहार, झारखंड के आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में, जहां नक्सलियों द्वारा लोगों को अवैध रूप से अफीम की खेती करने और दिल्ली में बेचने के लिए मजबूर किया जाता है।
Note: ये कहानी CrimeTak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT