ASI की लाश मिलने के बाद गहराया सस्पेंस, हत्या, आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
Death Suspence: द्वारका में ट्रैफिक पुलिस में काम करने वाले ASI का शव संदिग्ध हालत में पार्क से बरामद हुआ। ASI की सर्विस रिवॉल्वर की गोली से मौत हुई। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा रही है
ADVERTISEMENT
Delhi Crime : देश की राजधानी दिल्ली (Capital) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दिल्ली पुलिस के एक ASI का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ये वाकया सामने आया द्वारका के सेक्टर 19 से।
मौके पर पहुँची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और फॉरेंसिक की टीम (Forensic Team) मौके पर पहुँची। अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ASI ने आत्महत्या (Suicide) की है। असल में इलाके के एक पार्क में जिस हालात में एएसआई की लाश मिली उसने शंका बढ़ा दी है।
मरने वाले ASI की पहचान ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक पुलिस कर्मी के तौर पर हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ASI की मौत उसकी अपनी सर्विस रिवॉल्वर की गोली से हुई है। आशंका यही है कि ASI की मौत गोली लगने से हुई है।
ADVERTISEMENT
Death Mystery: मगर सवाल यही उठता है कि क्या वो गोली खुद ASI ने मारी या फिर किसी ने उसकी ही सर्विस रिवॉल्वर से उसे गोली मार दी। ये तो पुलिस की जांच में सामने आ ही जाएगा।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का जायजा लिया। पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि ये आत्महत्या का मामला है। लेकिन आत्महत्या की वजह क्या है ये बात अभी तक पुलिस की समझ में नहीं आ रही है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
ADVERTISEMENT
गौर तलब है कि कुछ अरसा पहले यानी सितंबर के महीने में कमला मार्केट के इलाक़े में क्राइम ब्रांच में तैनात एक एएसआई यूनुस खान का शव रहस्यमयी हालत में मिला था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एएसआई को उसके घर में रहस्यमयी हालात में मृत पाया गया।
ADVERTISEMENT
उसके परिवार में दोपत्नियां और दस बच्चे हैं। मौके पर पहुँची पुलिस को ASI की दूसरी पत्नी वहां शव के पास मौजूद थी।
ADVERTISEMENT