दो करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए लोगों ने ड्रग्स की दुनिया की 'वो' कौन सी सच्चाई बता दी की तहलका मच गया

ADVERTISEMENT

दो करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए लोगों ने ड्रग्स की दुनिया की 'वो' कौन सी सच्चाई बता दी की तहलका ...
social share
google news

हेरोइन के बड़े तस्कर साजिद-वाजिद को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया, दो करोड़ क़ीमत की हेरोइन भी मौक़े से बरामद किया.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के दो बड़े सप्लायर गिरफ्तार किया है .साजिद खान और वजूद खान नाम के दो चचेरे भाई गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 किलो से ज़्यादा की हेरोइन बरामद की . जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इन दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने इन दोनों आरोपियों को दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि साजिद और वाजिद नाम के यह दो चचेरे भाई बरेली के रहने वाले हैं और रॉ मैटेरियल से आसानी से हेरोइन तैयार करने में माहिर है। इन दोनों में से साजिद की उम्र 24 साल जबकि वाजिद 28 साल का है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह करीब 5 साल से हेरोइन की तस्करी में धंधे से जुड़े हुए थे।

ADVERTISEMENT

पीसी रिमांड के दौरान हेरोइन के मुख्य स्रोत को पकड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने हेरोइन बनाने के स्थान का भी उल्लेख किया, जो गंगा नदी के किनारे गांव भैरा के जंगल में स्थित था। इनके पास से हेरोइन बनाने में प्रयुक्त बर्तन और गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है।

साजिद खान 24 साल का है और वह अनपढ़ है। वह कपड़ों पर जरी लगाने का काम करता था।नवह अपने सहयोगी के साथ पूर्व में वर्ष 2016 के दौरान पीएस फरदीपुर बरेली में दर्ज एनडीपीएस मामले में शामिल है। वह 2015 से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है।

ADVERTISEMENT

साजिद और वाजिद दोनों ने ही जल्दी और भारी धन कमाने की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए वह बरेली यूपी के बाहर कुछ और दवा आपूर्तिकर्ताओं के संपर्क में आया। उन्होंने अवैध ड्रग्स के व्यापार में एक पेडलर के रूप में अपनी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही वह हेरोइन के शीर्ष आपूर्तिकर्ताओं में से एक बनने के लिए अपराध की सीढ़ी पर चढ़ गए और बरेली और दिल्ली में भारी मात्रा में हेरोइन बनाना और बेचना शुरू कर दिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜