Delhi Gang Busted: ये पुलिस बनकर लूट लेते हैं! ईरानी गैंग से बचके रहना

ADVERTISEMENT

Delhi Gang Busted: ये पुलिस बनकर लूट लेते हैं! ईरानी गैंग से बचके रहना
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने ईरानी गैंग के सात लुटेरों और ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बलूचिस्तान ईरान के रहने वाले यह सातों खुद को पुलिस ऑफिशियल बताकर विदेशी नागरिकों को ठग लिया करते थे। आरोपी कितने शातिर थे वहीं के इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ दिनों पहले इन्होंने भूटान के दो सांसदों के साथ ठगी की थी। पुलिस के मुताबिक इनके लूट और ठगी के अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं।

दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में उनके पास इस तरीके की शिकायत आई थी कि चार पांच लोग जो खुद को पुलिस अधिकारी बताते हैं उन्होंने लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि इस गैंग के टारगेट पर विदेशी नागरिक होते हैं। 

12 मार्च को एक ईरानी नागरिक फतीह ने जामा वसंत कुंज दक्षिण थाने में शिकायत दी की जब वो महिपालपुर में एक दुकान के बाहर खड़ा था तभी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में तीन से चार लोग उसके पास आए, खुद को पुलिस अधिकारी बताया और चेक करने को कह कर उसका बैग ले लिया। फतेह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उसके बैग से 1780 अमेरिकी डॉलर निकाल लिए और मौके से भाग गए। इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली और केस की जांच स्पेशल स्टाफ के सुपुर्द कर दिया गया।

ADVERTISEMENT

स्पेशल स्टाफ ने वारदात की जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, मुखबिरों से जानकारी निकाली, इस दौरान 14 मार्च को पुलिस को जानकारी मिली कि रानी बैंक के कुछ नोएडा में एक जगह पर जुड़ने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने उस इलाके में ट्रैक लगा दिया और फिर नोएडा से दो आरोपियों गोलम बहरानी और मोजतबा जोलफहरी को पकड़ लिया। दोनों मूल रूप से तेहरान ईरान के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल किराए के मकान में नोएडा में ही रह रहे थे। पुलिस ने दोनों की जांच की तो गोलम बहरानी के पास से 520 अमेरिकी डॉलर और मोजतबा जोलफहरी के पास से 600 अमेरिकी डॉलर, 150 यूरो और 10 दरहम बरामद हुए।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह दो सेडान कार जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर और टोयोटा कोरोला है वह इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने इसके बाद दोनों कारों को बरामद कर लिया। पुलिस को कार से पांच जाली नंबर प्लेट और कुछ पुलिस के स्टीकर भी मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अभी की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने ईरान से कुछ दिन पहले परिवार समय दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने यहां पर एक गैंग बनाया और विदेशों को टारगेट करना शुरू कर दिया। गेहूं विदेशों को टारगेट करते थे जिनके पास बैग होता यह खुद को पुलिस या क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते और फिर बैक की जांच करते और जो भी कीमती सामान याद करंसी मिलती वह लेकर भाग जाते। इसके बाद 20 मार्च को पुलिस ने इसी गैंग के तीन और सदस्यों हुसैन अब्दुल सलाम और मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2099 अमेरिकी डॉलर, 110 दिरहम, 150 यूरो, 93,43,600 ईरानी रियाल, 136500 सीरियन पाउंड, 42000 इराकी दिनार समेत कई देशों की करेंसी बरामद की है। इसके अलावा चार सेडान कार और एक हैचबैक भी जब्त किया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜