लड़की की बनाता था न्यूड वीडियो, पोर्नोग्राफी वीडियो बनाकर धमकाने वाला गिरफ्तार
Delhi News: महिला से छेड़छाड़ कर तैयार की गईं आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे जबरन वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक महिला की छेड़छाड़ कर तैयार की गईं आपत्तिजनक तस्वीरें (Pornographic Pictures) और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे जबरन वसूली करने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने पीड़िता के हवाले से बताया कि एक व्यक्ति ने उसे, सोशल मीडिया पर उसकी छेड़छाड़ से तैयार की हुई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजना शुरू कर दिया और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उससे 20,000 रुपये की मांग की। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महिला को सोशल मीडिया पर देखा और उसे पसंद करने लगा। आरोपी ने बताया कि उसने महिला की तस्वीरों का इस्तेमाल करके एक फर्जी प्रोफाइल बनाया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर उत्तर प्रदेश में शस्त्र अधिनियम के दो मामले, डकैती के एक और आबकारी अधिनियम के तहत अन्य मामला चल रहा है।
ADVERTISEMENT